ETV Bharat / state

खेत में मिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद, 22 साल के युवक की हत्या, सालों से गांव में खूनी संघर्ष का खेल जारी - youth Murder in Nuh - YOUTH MURDER IN NUH

Youth Murder in Nuh: नूंह में गांव लहर वाड़ी में 22 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि खेत में मिट्टी डालने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान 8 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने मामले में 21 नामजद समेत 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Youth Murder in Nuh
Youth Murder in Nuh (ईटीवी नूंह)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 7:50 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां 22 साल के रिजवान की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुनहाना थाने के गांव लहर वाड़ी में खेत में मिट्टी डालने का विरोध करते हुए दो पक्षों में झड़प हो गई. मामूली सा मामला चंद लम्हों में ही खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा.

36 लोगों पर केस दर्ज: मिली जानकारी के मुताबिक, अनीश मोहम्मद ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 21 नामजद समेत 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि लहर वाड़ी गांव के सलीम और सरफरा उनके खेत में जबरदस्ती मिट्टी डाल रहे थे. अपने खेत में मिट्टी डालते देख उनके चाचा के लड़के रिजवान ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों ने रिजवान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

खेत में मिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद: इसके बाद दोनों आरोपियों ने वहां अपने परिवार के अन्य लोगों को भी बुला लिया और रिजवान पर सभी ने हमला कर दिया. शोर सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान रिजवान के परिजनों पर भी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें रिजवान समेत 9 लोग घायल हो गए. मारपीट की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और रिजवान को बचाया. लेकिन इलाज के दौरान रिजवान की मौत हो गई. जबकि अन्य घायल लोगों को इलाज जारी है.

इस गांव में सालों से चल रहा है खूनी संघर्ष: वहीं, पुनहाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 36 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित परिवार ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अब विवाद इतना बढ़ गया है कि एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गई. पीड़ित परिजनों ने जल्दी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गांव में तनाव का माहौल है. वैसे इस गांव में हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है, इस गांव में अब तक पार्टीबाजी के झगड़े में कई लोगों की हत्या की जा चुकी है. इस गांव में दशकों से खूनी संघर्ष का खेल जारी है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में बिजली का खंभा गिरने से 8 साल के अर्जुन की मौत, तेज आंधी-तूफान के कारण गांव में गिरे 17 पोल - Sirsa Electric Pole Child Died

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: बाइक सवार दंपति की मौत, चंदावास गांव में ट्रक ने मारी टक्कर - Road Accident In Rewari

नूंह: हरियाणा के नूंह में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां 22 साल के रिजवान की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुनहाना थाने के गांव लहर वाड़ी में खेत में मिट्टी डालने का विरोध करते हुए दो पक्षों में झड़प हो गई. मामूली सा मामला चंद लम्हों में ही खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा.

36 लोगों पर केस दर्ज: मिली जानकारी के मुताबिक, अनीश मोहम्मद ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 21 नामजद समेत 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने बताया कि लहर वाड़ी गांव के सलीम और सरफरा उनके खेत में जबरदस्ती मिट्टी डाल रहे थे. अपने खेत में मिट्टी डालते देख उनके चाचा के लड़के रिजवान ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों ने रिजवान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

खेत में मिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद: इसके बाद दोनों आरोपियों ने वहां अपने परिवार के अन्य लोगों को भी बुला लिया और रिजवान पर सभी ने हमला कर दिया. शोर सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान रिजवान के परिजनों पर भी दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें रिजवान समेत 9 लोग घायल हो गए. मारपीट की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और रिजवान को बचाया. लेकिन इलाज के दौरान रिजवान की मौत हो गई. जबकि अन्य घायल लोगों को इलाज जारी है.

इस गांव में सालों से चल रहा है खूनी संघर्ष: वहीं, पुनहाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 36 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़ित परिवार ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अब विवाद इतना बढ़ गया है कि एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गई. पीड़ित परिजनों ने जल्दी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गांव में तनाव का माहौल है. वैसे इस गांव में हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है, इस गांव में अब तक पार्टीबाजी के झगड़े में कई लोगों की हत्या की जा चुकी है. इस गांव में दशकों से खूनी संघर्ष का खेल जारी है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में बिजली का खंभा गिरने से 8 साल के अर्जुन की मौत, तेज आंधी-तूफान के कारण गांव में गिरे 17 पोल - Sirsa Electric Pole Child Died

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: बाइक सवार दंपति की मौत, चंदावास गांव में ट्रक ने मारी टक्कर - Road Accident In Rewari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.