पानीपत: युवक की हत्या मामले में 15 साल से फरार चल रहे आरोपी को पानीपत पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 15 साल से दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद में लोकेशन बदलकर छुपा हुआ था. जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर छबील ने बताया कि ईदगाह कॉलोनी पानीपत के निवासी विजय ने पुलिस को सितंबर 2007 में शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि वो असंध रोड पुल के नीचे सब्जी की रेहड़ी लगाता है.
विजय के मुताबिक उसका 21 वर्षीय बेटा ललीत भी रेहड़ी पर सहायता करता था. 6 सिंतबर 2007 को वो रिक्शा से सब्जियों की थैली उतार रहा था, तभी शिवपुरी में सफाई करने वाला संदीप नेपाली वहां से रेहड़ी हटाने के लिए कहने लगा. इस बात को लेकर ललित और संदीप नेपाली के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच संदीप नेपाली ने ललित को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद संदीप नेपाली ने ललित का गला पकड़ कर अपने सिर से काफी टक्कर मारी.
विजय के मुताबिक इसके बाद ललित की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संदीप नेपाली शिवपुरी की तरफ भाग गया. विजय की शिकायत पर थाना शहर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी थी. सब इंस्पेक्टर छबील ने बताया कि मामले में न्यायालय ने साल 2008 में आरोपी संदीप नेपाली को पीओ घोषित किया था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पीओ का मामला दर्ज किया था.
पीओ स्टाफ की टीम को आरोपी संदीप नेपाली के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी संदीप को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.