ETV Bharat / state

घायल युवक की 24 दिन बाद मौत, पुलिस वाहन की टक्कर से हुआ था हादसा - Injured youth dies in Palamu - INJURED YOUTH DIES IN PALAMU

Collision With Police Vehicle. पलामू के छत्तरपुर में एक पुलिस की गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. जहां 24 दिन से चल रहे इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

youth-injured-in-palamu-dies-after-24-days
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 6:19 PM IST

पलामू: जिले में 11 जुलाई को पलामू के छत्तरपुर में एक पुलिस की गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 24 दिन से चल रहे इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. युवक अविनाश राम पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खैरादोहर का रहने वाला था और वह अविनाश राम सीमेंट कारोबारी के यहां नौकरी करता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

दरअसल, 11 जुलाई को युवक किसी काम से बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में छतरपुर में पुलिस की एक गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई थी. गाड़ी पिपरा थाना की थी और गैरेज में बनने के लिए गई थी. इस दुर्घटना में अविनाश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. अविनाश राम के शरीर का एक हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था.

इस बीच इलाज के दौरान 24 दिन बाद उनकी मौत हो गई. रिम्स में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को पलामू लाया गया. वहीं, बरियातू थाना में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कराया गया. अविनाश राम परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. पिपरा के थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि गाड़ी बनने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. मृतक के परिजनों का आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायी गई.

पलामू: जिले में 11 जुलाई को पलामू के छत्तरपुर में एक पुलिस की गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 24 दिन से चल रहे इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. युवक अविनाश राम पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खैरादोहर का रहने वाला था और वह अविनाश राम सीमेंट कारोबारी के यहां नौकरी करता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.

दरअसल, 11 जुलाई को युवक किसी काम से बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में छतरपुर में पुलिस की एक गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई थी. गाड़ी पिपरा थाना की थी और गैरेज में बनने के लिए गई थी. इस दुर्घटना में अविनाश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. अविनाश राम के शरीर का एक हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था.

इस बीच इलाज के दौरान 24 दिन बाद उनकी मौत हो गई. रिम्स में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को पलामू लाया गया. वहीं, बरियातू थाना में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कराया गया. अविनाश राम परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. पिपरा के थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि गाड़ी बनने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. मृतक के परिजनों का आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायी गई.

ये भी पढ़ें: पूर्व पार्षद वेद सिंह की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली

ये भी पढ़ें: खूंटी-चाईबासा मुख्य पथ पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, बाल-बाल बची युवती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.