ETV Bharat / state

जंगल में बकरी चरा रहे युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर घायल - Bear terror in Kaljikhal block - BEAR TERROR IN KALJIKHAL BLOCK

Youth Injured Bear Attack गढ़वाल वन प्रभाग के कल्जीखाल ब्लॉक में जंगल में बकरी चराने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने घायल हो हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Youth Injured Bear Attack
भालू के हमले में युवक घायल (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 5:41 PM IST

पौड़ी: पर्वतीय अंचलों में जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं और कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. वहीं गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के तहत कल्जीखाल ब्लॉक में जंगल में बकरी चराने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने किसी तरह भालू के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई. परिजनों ने समय रहते ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

युवक ने चंगुल से छूटकर बचाई अपनी जान: बताया जा रहा है कि कल्जीखाल ब्लॉक के पोखरी गांव निवासी हिमांशु असवाल (20) पुत्र रोशन सिंह असवाल अपने एक अन्य मित्र के साथ जंगल में बकरियां चराने गया था. करीब 12 बजे भालू ने युवक पर हमला कर दिया. भालू से जान बचाने के लिए युवक काफी मशक्कत की. साथ ही काफी दूर तक दौड़ा, लेकिन भालू उसके पीछे से दौड़ता हुआ आया और उस पर टूट पड़ा. युवक ने किसी तरह भालू से अपनी जान बचाई.

युवक को हायर सेंटर किया रेफर: घायल को परिजनों ने सीएचसी घंडियाल पहुंचाया. सर्जन डॉ. विक्रम गोयल ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पैरामेडिकल स्टाफ आकाश लेखवार ने बताया कि भालू के हमले में युवक का जबड़ा बुरी तरह से कटा हुआ है. साथ ही उसके सिर, मुहं, पीठ पर नाखूनों को गहरे जख्म बन गए हैं. वहीं भालू की धमक से स्थानीय लोग दहशत में हैं और वन विभाग से भालू से आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

पढ़ें-गुलदार के बाद भालूओं का आतंक, स्कूल में घूसा भालू, देखें वीडियो

पौड़ी: पर्वतीय अंचलों में जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं और कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. वहीं गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के तहत कल्जीखाल ब्लॉक में जंगल में बकरी चराने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने किसी तरह भालू के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई. परिजनों ने समय रहते ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

युवक ने चंगुल से छूटकर बचाई अपनी जान: बताया जा रहा है कि कल्जीखाल ब्लॉक के पोखरी गांव निवासी हिमांशु असवाल (20) पुत्र रोशन सिंह असवाल अपने एक अन्य मित्र के साथ जंगल में बकरियां चराने गया था. करीब 12 बजे भालू ने युवक पर हमला कर दिया. भालू से जान बचाने के लिए युवक काफी मशक्कत की. साथ ही काफी दूर तक दौड़ा, लेकिन भालू उसके पीछे से दौड़ता हुआ आया और उस पर टूट पड़ा. युवक ने किसी तरह भालू से अपनी जान बचाई.

युवक को हायर सेंटर किया रेफर: घायल को परिजनों ने सीएचसी घंडियाल पहुंचाया. सर्जन डॉ. विक्रम गोयल ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पैरामेडिकल स्टाफ आकाश लेखवार ने बताया कि भालू के हमले में युवक का जबड़ा बुरी तरह से कटा हुआ है. साथ ही उसके सिर, मुहं, पीठ पर नाखूनों को गहरे जख्म बन गए हैं. वहीं भालू की धमक से स्थानीय लोग दहशत में हैं और वन विभाग से भालू से आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

पढ़ें-गुलदार के बाद भालूओं का आतंक, स्कूल में घूसा भालू, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.