पौड़ी: पर्वतीय अंचलों में जंगली जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं और कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं. वहीं गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज नागदेव के तहत कल्जीखाल ब्लॉक में जंगल में बकरी चराने गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने किसी तरह भालू के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई. परिजनों ने समय रहते ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
युवक ने चंगुल से छूटकर बचाई अपनी जान: बताया जा रहा है कि कल्जीखाल ब्लॉक के पोखरी गांव निवासी हिमांशु असवाल (20) पुत्र रोशन सिंह असवाल अपने एक अन्य मित्र के साथ जंगल में बकरियां चराने गया था. करीब 12 बजे भालू ने युवक पर हमला कर दिया. भालू से जान बचाने के लिए युवक काफी मशक्कत की. साथ ही काफी दूर तक दौड़ा, लेकिन भालू उसके पीछे से दौड़ता हुआ आया और उस पर टूट पड़ा. युवक ने किसी तरह भालू से अपनी जान बचाई.
युवक को हायर सेंटर किया रेफर: घायल को परिजनों ने सीएचसी घंडियाल पहुंचाया. सर्जन डॉ. विक्रम गोयल ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पैरामेडिकल स्टाफ आकाश लेखवार ने बताया कि भालू के हमले में युवक का जबड़ा बुरी तरह से कटा हुआ है. साथ ही उसके सिर, मुहं, पीठ पर नाखूनों को गहरे जख्म बन गए हैं. वहीं भालू की धमक से स्थानीय लोग दहशत में हैं और वन विभाग से भालू से आतंक से निजात दिलाने की मांग की.
पढ़ें-गुलदार के बाद भालूओं का आतंक, स्कूल में घूसा भालू, देखें वीडियो