रामनगर: गुरुवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया है. युवक के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है. घटना के बाद युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
अज्ञात युवकों ने युवक को मारी गोली: मोहल्ला बंबाघेर निवासी घायल युवक लक्की कश्यप ने बताया कि वह आज दोपहर अपने कुछ दोस्तों के साथ रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में बैठा हुआ था, तभी पीछे से आकर दो अज्ञात युवकों ने उसके सिर पर तमंचे से फायर कर दिया और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल ने बताया कि जब तक वह पीछे मुड़ा, तब तक यह लोग मौके से भाग चुके थे. जिससे वह उनकी शक्ल नहीं देख पाया.
घायल युवक से पूछताछ कर रही पुलिस: मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को गोली लगने से युवक के घायल होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच में जो अभी तक साक्ष्य मिले हैं, उसमें गोली लगने की कोई पुष्टि नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि फिर भी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और इसमें घायल युवक से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-