ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का पहला बजट, युवा बोले- समय पर हो परीक्षा, महिला सुरक्षा पर दिया जाए विशेष ध्यान - युवा के लिए राजस्थान बजट

राजस्थान की भजनलाल सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में प्रदेश के युवाओं के इस बजट से खास उम्मीदें हैं. युवाओं ने प्रतियोगिता परीक्षा समय पर कराने और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.

Rajasthan Budget 2024
Rajasthan Budget 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2024, 4:18 PM IST

भजनलाल सरकार के पहले बजट से उम्मीद.

उदयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला बजट जल्द आने वाला है. राज्य सरकार इस बजट में राजस्थान के जन कल्याण की योजनाओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है. इस बार राज्य सरकार के बजट को लेकर युवाओं में भी खास उत्साह देखा जा रहा है. पिछले लंबे समय से गहलोत राज में पेपर लीक के मामलों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाती रही, अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल के पहले बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है.

समय पर हों एग्जाम: सीएम भजनलाल शर्मा के पिटारे से इस बार राजस्थान की युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां मिल सकती हैं. आने वाले बजट को लेकर राजस्थान की युवा से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उदयपुर की कुसुम ने बताया कि शिक्षा में उत्थान के लिए अलग-अलग योजनाएं बननी चाहिए. इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा में और अधिक आगे बढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप भी लागू करनी चाहिए. युवाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सालों साल वह एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन समय पर एग्जाम नहीं होने के कारण उनकी सारी तैयारी खराब होती है. इसलिए समय पर एग्जाम हों.

पढ़ें. प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटने के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश

महिला सुरक्षा को लेकर सख्त बने कानून : कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से महिलाओं और युवतियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार को अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो. इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग कैंप लगाने चाहिए, जिससे उन्हें राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल सके.

परीक्षा में बढ़े आयु सीमा : उदयपुर की दिव्यांशु जोशी ने बताया कि युवाओं को ऐसी शिक्षा प्राप्त हो जिससे वह आगे रोजगार प्राप्त कर सकें. युवा लंबे समय तक एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन अंतिम समय में एग्जाम का फॉर्म किसी कारणवश रद्द हो जाता है. ऐसे में परीक्षा में आयु सीमा भी बढ़ानी चाहिए, जिससे उन्हें एक और अवसर मिल सके.

भजनलाल सरकार के पहले बजट से उम्मीद.

उदयपुर. प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला बजट जल्द आने वाला है. राज्य सरकार इस बजट में राजस्थान के जन कल्याण की योजनाओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है. इस बार राज्य सरकार के बजट को लेकर युवाओं में भी खास उत्साह देखा जा रहा है. पिछले लंबे समय से गहलोत राज में पेपर लीक के मामलों को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाती रही, अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल के पहले बजट में युवाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है.

समय पर हों एग्जाम: सीएम भजनलाल शर्मा के पिटारे से इस बार राजस्थान की युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां मिल सकती हैं. आने वाले बजट को लेकर राजस्थान की युवा से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. उदयपुर की कुसुम ने बताया कि शिक्षा में उत्थान के लिए अलग-अलग योजनाएं बननी चाहिए. इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा में और अधिक आगे बढ़ाने के लिए स्कॉलरशिप भी लागू करनी चाहिए. युवाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सालों साल वह एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन समय पर एग्जाम नहीं होने के कारण उनकी सारी तैयारी खराब होती है. इसलिए समय पर एग्जाम हों.

पढ़ें. प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से निपटने के प्रावधान वाला विधेयक लोकसभा में पेश

महिला सुरक्षा को लेकर सख्त बने कानून : कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से महिलाओं और युवतियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में राज्य सरकार को अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए, जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो. इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग कैंप लगाने चाहिए, जिससे उन्हें राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल सके.

परीक्षा में बढ़े आयु सीमा : उदयपुर की दिव्यांशु जोशी ने बताया कि युवाओं को ऐसी शिक्षा प्राप्त हो जिससे वह आगे रोजगार प्राप्त कर सकें. युवा लंबे समय तक एग्जाम की तैयारी करते हैं, लेकिन अंतिम समय में एग्जाम का फॉर्म किसी कारणवश रद्द हो जाता है. ऐसे में परीक्षा में आयु सीमा भी बढ़ानी चाहिए, जिससे उन्हें एक और अवसर मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.