अयोध्या/सहारनपुर : सरयू नदी में मंगलवार सुबह 7.30 बजे स्नान करने के लिए पहुंचे चार युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. जल पुलिस ने डूब रहे तीन युवकों को तो बचा लिया लेकिन उनके एक साथी का पता नहीं चला. उनकी तलाश की जा रही है.
बताते हैं कि तीन युवक आकाश सिंह पुत्र राम सिंह, एस श्रीवास्तव पुत्र शिव प्रकाश और राहुल पुत्र उत्तम चंद्र को जल पुलिस ने बाहर निकाल लिया लेकिन एक युवक 19 वर्षीय प्रिंस साहनी पुत्र महेंद्र साहनी का पता नहीं चला. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद युवकों के परिजन भी सरयू घाट पर पहुंच गए.
लापता युवक प्रिंस साहनी के पिता महेंद्र साहनी बताते हैं कि सुबह मित्रों के साथ सरयू में स्नान करने के लिए घर पर बिना बताए आया था. घाट पर हम लोग सुबह से बैठे हुए हैं. आरोप लगाया कि पुलिस अगर चाहती तो बेटे को बचा लेती.
वहीं सहारनपुर में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया कक्षा पांचवीं का छात्र डूब गया. दोस्तों ने उसे डूबते देख शोर मचाया लेकिन किशोर उनकी आंखों के सामने ही गहरे पानी में समा गया. किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकाला. पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में मिर्जापुर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें :गोंडा में रफ्तार का कहर ; एसयूवी और बाइक भिड़ंत में दो भाइयों समेत तीन की मौत - Three Died In Gonda Road Accident