राजाखेड़ा (धौलपुर) : जिले के राजाखेड़ा उपखंड के उतंगन नदी के तटवर्ती गांव भगत का पुरा के पास नदी में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. घटना गुरुवार सुबह 11 से 11:30 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला युवक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद मामले की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.
राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को ढूंढने का प्रयास किया था, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है. टीम मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला था.
इसे भी पढ़ें. पार्वती नदी में डूबने से युवक की मौत, भिलगमा गांव के तालाब में डूबी युवती का नहीं लगा सुराग - 2 drowned in Dholpur
दूसरे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा : युवक के छोटे भाई सोनू पुत्र डालचंद ने बताया कि गुरुवार सुबह उसके साथ गांव के करीब 10-12 लड़के नदी में नहा रहे थे. तभी अचानक एक लड़का नदी के पानी में डूबने लगा. इसी दौरान बकरियां चरा कर आ रहे उसके बड़े भाई पवन की नजर उन पर पड़ी. चीख-पुकार सुन उसका भाई पवन भी नदी में कूद गया. इस दौरान उसने डूबते हुए लड़के को तो बचा लिया, लेकिन वह खुद नदी के गहरे पानी में चला गया.