ETV Bharat / state

अलीगढ़ में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, किशोरी ने की आत्महत्या - Aligarh News - ALIGARH NEWS

युवक के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार, किशोरी की मौत के बाद गांव में हड़कंप

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 12:52 PM IST

अलीगढ़ : जिले के कोतवाली इगलास क्षेत्र के एक गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. इसी दौरान गांव में एक किशोरी (15) के आत्महत्या किए जाने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव से 4 अक्टूबर 2024 को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. इसी दौरान पुलिस को जांच में गांव में ही एक अन्य किशोरी के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली. पुलिस को जानकारी मिली कि परिजनों ने किशोरी को चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मौके पर फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई.

क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मौत की सूचना प्राप्त होने पर किशोरी के शव को मोर्चरी रवाना करते हुए पोस्टमार्टम करा लिया गया है. घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. किशोरी के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दंपती ने की आत्महत्या, ये थी वजह - Couple commits suicide

यह भी पढ़ें : बनारस में आंध्र प्रदेश के 2 भाइयों की आत्महत्या का हैरान करने वाला सच, कहीं काशी में मोक्ष की चाहत में तो नहीं उठाया कदम - Double suicide in Varanasi

अलीगढ़ : जिले के कोतवाली इगलास क्षेत्र के एक गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. इसी दौरान गांव में एक किशोरी (15) के आत्महत्या किए जाने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव से 4 अक्टूबर 2024 को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हुई है. युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. इसी दौरान पुलिस को जांच में गांव में ही एक अन्य किशोरी के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली. पुलिस को जानकारी मिली कि परिजनों ने किशोरी को चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस द्वारा मौके पर फील्ड यूनिट टीम को भी बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई.

क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मौत की सूचना प्राप्त होने पर किशोरी के शव को मोर्चरी रवाना करते हुए पोस्टमार्टम करा लिया गया है. घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. किशोरी के परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में दंपती ने की आत्महत्या, ये थी वजह - Couple commits suicide

यह भी पढ़ें : बनारस में आंध्र प्रदेश के 2 भाइयों की आत्महत्या का हैरान करने वाला सच, कहीं काशी में मोक्ष की चाहत में तो नहीं उठाया कदम - Double suicide in Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.