ETV Bharat / state

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना: बुलेट की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच 114-A जाम - Youth Dies In Road Accident

Road accident in Giridih. गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. एक बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी. वहीं घटना के बाद दूसरे आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-March-2024/jh-gir01-sadak-jam-dry-jhc10018_09032024132945_0903f_1709971185_259.jpg
Youth Dies In Road Accident In Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 4:49 PM IST

गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम बुलेट की टक्कर से युवक की मौत हो गई. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने शव के साथ बेंगाबाद-मधुपुर मार्ग एनएच 114 ए को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने किया एनएच 114 ए को जाम

वहीं जाम की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे. इस दौरान सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि बाद में जिस बुलेट से दुर्घटना हुई है उसके चालक के विरुद्ध कानूनी कारवाई और मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया.

चपुआदीह बाजार से लौट रहा था युवक

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम देवघर जिला के श्रीद्रांगा निवासी 30 वर्षीय कांग्रेस दास नामक युवक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक बुलेट सवार ने उसे धक्का मार दिया था. दुर्घटना के बाद बुलेट सवार बुलेट को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया था. बताया गया कि युवक बेंगाबाद के डूमरजोर में अपना घर बनवाया है. वह पत्नी के साथ अपने घर आया था. शुक्रवार शाम को पत्नी के साथ वह चपुआदीह बाजार की तरफ गए थे. घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. शनिवार को जब शव को घर लाया गया तो ग्रामीण अक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

मृतक के परिजनों को मुखिया ने की आर्थिक मदद

वहीं घटना की सूचना मिलने पर चपुआडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद शमीम मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. मुखिया ने मृतक के आश्रितों को तत्काल पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मालवाहक की टक्कर से गड्ढे में कार के गिरने से हादसा

गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, बारात से लौट रहे थे वापस

गांडेय, गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम बुलेट की टक्कर से युवक की मौत हो गई. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने शव के साथ बेंगाबाद-मधुपुर मार्ग एनएच 114 ए को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने किया एनएच 114 ए को जाम

वहीं जाम की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे. इस दौरान सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि बाद में जिस बुलेट से दुर्घटना हुई है उसके चालक के विरुद्ध कानूनी कारवाई और मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया.

चपुआदीह बाजार से लौट रहा था युवक

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम देवघर जिला के श्रीद्रांगा निवासी 30 वर्षीय कांग्रेस दास नामक युवक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान एक बुलेट सवार ने उसे धक्का मार दिया था. दुर्घटना के बाद बुलेट सवार बुलेट को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया था. बताया गया कि युवक बेंगाबाद के डूमरजोर में अपना घर बनवाया है. वह पत्नी के साथ अपने घर आया था. शुक्रवार शाम को पत्नी के साथ वह चपुआदीह बाजार की तरफ गए थे. घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. शनिवार को जब शव को घर लाया गया तो ग्रामीण अक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया.

मृतक के परिजनों को मुखिया ने की आर्थिक मदद

वहीं घटना की सूचना मिलने पर चपुआडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद शमीम मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. मुखिया ने मृतक के आश्रितों को तत्काल पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मालवाहक की टक्कर से गड्ढे में कार के गिरने से हादसा

गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल

झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, बारात से लौट रहे थे वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.