लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के जंगल मोहल्ला के समीप एक आटा चक्की में ब्लास्ट हो गया. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया.
सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि आटा चक्की ब्लास्ट होने की वजह से एक युवक की मौत हुई है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सेन्हा के जंगल मोहल्ला के पास आटा चक्की में युवक पिसाई का काम कर रहा था. इसी दौरान चक्की अचानक ब्लास्ट हो गया. जिससे आटा चक्की चला रहा 18 वर्षीय असफाक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद युवक को स्थानीय द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था.
जहां असफाक की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं, आटा चक्की के पास खड़े दो बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए और छह वर्षीय तंजील अंसारी, तीन वर्षीय साकिब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायल बच्चों का इलाज चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. उधर, घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, लोग इस घटना से हैरान भी हैं.
ये भी पढ़ें: चोरी किए गए कास्टिक सोडा का पश्चिम बंगाल में हो रहा खपत! पुलिस ने बड़े तस्करी नेटवर्क का किया खुलासा
ये भी पढ़ें: हजारीबाग की एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल