चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पुलिस की ओर से बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र जाखड़ ने बताया कि बीते 31 मई को युवक ने अपने घर के पास खुदकुशी करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐन वक्त पर उसके पिता वहां पहुंच गए और आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं, युवक की मौते की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की. साथ ही परिजन और गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें - दर्दनाक : महिला ने अपने चार बच्चों के साथ की खुदकुशी की कोशिश, चारों की मौत, मां अस्पताल में भर्ती - Woman Attempts Suicide With Kids
हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र जाखड़ और कांस्टेबल देवीलाल ने बताया कि पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उनकी बेटी से बीते 8 मई को गांव के ही एक शख्स ने ज्यादती की थी. अपनी बहन के साथ हुई इस घटना के बाद से ही युवक डिप्रेशन में था और इसी बीच उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र जाखड़ ने बताया कि मृतक इसी साल 9वीं पास कर 10वीं में दाखिला लिया था. मृतक की बहन के साथ ज्यादती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में है. गांव के लोगों ने बताया कि करीब ढाई दशक पहले यह परिवार पश्चिम बंगाल से आकर यहां बसा था.