बालोद : तांदुला नदी में छोटी सी गलती एक युवक को भारी पड़ गई. युवक शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था.लेकिन गांव में बहने वाली नदी को देखकर उसका मन नहाने को किया. लेकिन नदी के अंदर उसका इंतजार जलकुंभी कर रही थी. कहने के लिए तो जलकुंभी पानी में पनपने वाला पौधा है.लेकिन इस युवक के लिए काल बन गई. आईए आपको बताते हैं कैसे युवक को जलकुंभी ने काल के गाल में समा दिया.
कौन है युवक ? : जिस युवक की पानी में डूबकर मौत हुई है उसका नाम श्याम कुमार साहू है. दुर्ग निवासी श्याम कुमार हीरापुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. इस दौरान वो नहाने के लिए तांदुला नदी में गया.लेकिन नदी से वापस बाहर नही आ सका. जब काफी देर तक युवक नहीं लौटा तो शादी वाले घर में उसकी खोज शुरु हुई.नदी के पास जाने पर युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखा.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने बाहर निकलवाया शव : पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव पानी से बाहर निकलवाया.गोताखोरों ने बताया कि जब वो युवक के शव के पास पहुंचे तो देखा कि उसके पैर जलकुंभी में फंसे पड़े थे. युवक ने अपना पैर जलकुंभी से निकालने की भरपूर कोशिश की,लेकिन मौत के आगे हार गया.आखिकार दम घुटने से युवक की मौत हो गई. पुलिस अब इस घटना की जानकारी जुटा रही है.इसके लिए आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं असमय हुई इस मौत से शादी समारोह मातम पसरा हुआ है.
आपको बता दें कि बालोद जिले की तांदुला नदी जीवनदायिनी मानी जाती है. लेकिन मौजूदा समय में नदी प्रदूषण की चपेट में है. हर साल नदी की सफाई के लिए लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं.लेकिन अब तक नदी को प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिल सकी है. यही वजह है कि कई जगह पर पानी के अंदर जलकुंभी का जाल बिछ गया है.जिसके कारण असमय एक युवक की मौत हुई है.