रामनगर: शनिवार की दोपहर रामनगर और हल्द्वानी मार्ग स्थित छोई के समीप एक बोलेरो गाड़ी और स्कूटी के बीच भीषण टक्कर हो गई है, जिससे स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके एयरबैग तक खुल गए थे. बोलेरो वाहन एक पुलिस अधिकारी का है.
सड़क हादसे में 19 वर्षीय किशोर की मौत: बता दें कि रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अर्पित पवार वसीम (मजदूर) के साथ बैलपड़ाव से वापस रामनगर की ओर आ रहा था, तभी छोई के समीप एक बोलेरो वाहन से स्कूटी की टक्कर हो गई, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव गए थे दोनों युवक: अस्पताल चिकित्सकों ने अर्पित पवार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वसीम (घायल) मृतक अर्पित के यहां मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था. आज यह दोनों टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव गए थे. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बोलेरो वाहन में जो पुलिस कर्मी तैनात थे, वह शराब के नशे में थे.
परिजनों ने नेशनल हाईवे 309 किया जाम: स्थानीय पुलिस द्वारा इन पुलिस कर्मियों का मेडिकल नहीं कराया गया, जिससे परिजनों ने आरोपी वाहन चालक को पकड़ने और उसका मेडिकल कराने की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर नेशनल हाईवे 309 जाम कर दिया. वहीं, सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि उनके द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक द्वारा वाहन को नशे में चलाया गया है, तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-