ETV Bharat / state

लालकुआं में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त - रेलवे ट्रैक पर युवक की मौत

उत्तराखंड के लालकुआं में बरेली रेल मार्ग पर मंगलवार 13 फरवरी को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 10:37 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में मंगलवार 13 फरवरी देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही लालकुआं कोतवाली पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची.

13 फरवरी देर रात को हुआ हादसा: पुलिस के मुताबिक अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि लालकुआं बरेली रेल मार्ग पर कोई हादसा हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सा में कटा हुआ है. पुलिस वाले उसे उठाकर हॉस्पिटल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक युवक पटरी पार कर रहा था, तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गया. लालकुआं कोतवाली पुलिस के मुताबिक संभवत युवक आसपास का ही रहने वाला हो. युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी को भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि शिनाख्त होते ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. युवक की ट्रेन से काटने की सूचना पर घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. काफी देर तक युवक रेलवे ट्रैक पर ही तड़पता रहा. आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठाकर हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें---

हल्द्वानी हिंसा और कर्फ्यू से छूटे छात्रों के प्रैक्टिकल, बोर्ड परीक्षाओं पर भी संकट

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में मंगलवार 13 फरवरी देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही लालकुआं कोतवाली पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची.

13 फरवरी देर रात को हुआ हादसा: पुलिस के मुताबिक अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि लालकुआं बरेली रेल मार्ग पर कोई हादसा हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से दो हिस्सा में कटा हुआ है. पुलिस वाले उसे उठाकर हॉस्पिटल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक युवक पटरी पार कर रहा था, तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गया. लालकुआं कोतवाली पुलिस के मुताबिक संभवत युवक आसपास का ही रहने वाला हो. युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी को भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि शिनाख्त होते ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. युवक की ट्रेन से काटने की सूचना पर घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. काफी देर तक युवक रेलवे ट्रैक पर ही तड़पता रहा. आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस युवक को उठाकर हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें---

हल्द्वानी हिंसा और कर्फ्यू से छूटे छात्रों के प्रैक्टिकल, बोर्ड परीक्षाओं पर भी संकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.