ETV Bharat / state

Youth Dialogue 2.0 में बोले एक्सपर्ट, समाज और देश को नई दिशा दे रहे युवा, मेहनत और लगन से मिलती सफलता

Lucknow लखनऊ में युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वपना फाउंडेशन (Swapna Foundation) की तरफ से युवा संवाद 2.0 (Youth Dialogue 2.0) कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अपने अपने फील्ड के एक्सपर्ट (Experts in their respective fields) ने अपनी राय रखी. और युवाओं को सही मार्गदर्शन (Gave right guidance to youth) दिया.

Youth got guidance from experts in different fields
युवाओं को अलग अलग फील्ड के एक्सपर्ट से मिला मार्गदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:31 PM IST

लखनऊ में युवा संवाद 2.0 कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अलग अलग फील्ड से जुड़े युवाओं को एक मंच पर मार्गदर्शन मिला. इन युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वपना फाउंडेशन की तरफ से युवा संवाद 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज सेवा, राजनीति और स्पोर्ट्स के क्षेत्र के साथ ही महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली हस्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होने आए युवाओं को प्रेरित किया. युवा कैसे समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं.

इसके बारे में उन्हें बताया गया. कार्यक्रम में यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, बीजेपी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव, कम्युनिकेशन एक्सपर्ट एंड सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट रोहन अग्रवाल के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय, इंटरनेशनल राइफल शूटर और एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, स्पोर्ट्स एडिटर शरददीप, डिजिटल योद्धा फाउंडेशन एंड साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अंकित राय, आरजे प्रतीक, फूड ब्लॉगर एंड कंटेंट क्रिएटर प्रियंक श्रीवास्तव, कंटेंट क्रिएटर सनी अहमद और रेड ब्रिगेड की संस्थापक ऊषा विश्वकर्मा ने युवाओं को प्रेरित किया.

युवा संवाद 2.0 कार्यक्रम में आए युवाओं को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, युवा देश की दशा और दिशा तय करते हैं. आज हमारे देश के युवा विश्व में नाम रोशन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को प्लेटफॉर्म दिया है. इसका भरपूर सदुपयोग युवा कर रहे हैं और तेजी से देश के विकास में योगदान कर रहे हैं.

ट्रैफिक पर रेड ब्रिगेड की फाउंडर ऊषा विश्वकर्मा ने युवतियों को प्रेरित किया साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई टिप्स भी दिए. इसके साथ ही अन्य विशेषज्ञों ने युवाओं से कहा कि वह खूब मेहनत करें और ईमानदारी से जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

कम्युनिकेशन एक्सपर्ट एंड सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट रोहन अग्रवाल ने कहा कि समाज में युवा का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अमृत पीढ़ी का विकसित भारत में बहुत महत्वपूर्ण रोल है. एक छोटी सी कोशिश है जो युवा संवाद हो रहा है. भविष्य में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिसमें विचारों का आदान-प्रदान होगा.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर आगरा के स्मारकों में फ्री एंट्री, फिर भी पर्यटक नहीं देख सकेंगे ताज, जानें वजह

लखनऊ में युवा संवाद 2.0 कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अलग अलग फील्ड से जुड़े युवाओं को एक मंच पर मार्गदर्शन मिला. इन युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वपना फाउंडेशन की तरफ से युवा संवाद 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज सेवा, राजनीति और स्पोर्ट्स के क्षेत्र के साथ ही महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली हस्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होने आए युवाओं को प्रेरित किया. युवा कैसे समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं.

इसके बारे में उन्हें बताया गया. कार्यक्रम में यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, बीजेपी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव, कम्युनिकेशन एक्सपर्ट एंड सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट रोहन अग्रवाल के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय, इंटरनेशनल राइफल शूटर और एकल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, स्पोर्ट्स एडिटर शरददीप, डिजिटल योद्धा फाउंडेशन एंड साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट अंकित राय, आरजे प्रतीक, फूड ब्लॉगर एंड कंटेंट क्रिएटर प्रियंक श्रीवास्तव, कंटेंट क्रिएटर सनी अहमद और रेड ब्रिगेड की संस्थापक ऊषा विश्वकर्मा ने युवाओं को प्रेरित किया.

युवा संवाद 2.0 कार्यक्रम में आए युवाओं को संबोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, युवा देश की दशा और दिशा तय करते हैं. आज हमारे देश के युवा विश्व में नाम रोशन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को प्लेटफॉर्म दिया है. इसका भरपूर सदुपयोग युवा कर रहे हैं और तेजी से देश के विकास में योगदान कर रहे हैं.

ट्रैफिक पर रेड ब्रिगेड की फाउंडर ऊषा विश्वकर्मा ने युवतियों को प्रेरित किया साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई टिप्स भी दिए. इसके साथ ही अन्य विशेषज्ञों ने युवाओं से कहा कि वह खूब मेहनत करें और ईमानदारी से जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

कम्युनिकेशन एक्सपर्ट एंड सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट रोहन अग्रवाल ने कहा कि समाज में युवा का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अमृत पीढ़ी का विकसित भारत में बहुत महत्वपूर्ण रोल है. एक छोटी सी कोशिश है जो युवा संवाद हो रहा है. भविष्य में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिसमें विचारों का आदान-प्रदान होगा.

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर आगरा के स्मारकों में फ्री एंट्री, फिर भी पर्यटक नहीं देख सकेंगे ताज, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.