सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक के शव को उसके घर के पास से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
हसनपुरा थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी हरेन्द्र शाह के पुत्र अभिषेक कुमार दुबई में रहकर काम करता था. वह चार दिन पहले ही अपने घर छुट्टी लेकर आया हुआ था. उसका परिवार शहर के पाल नगर स्थित फतेहपुर बाइपास के पास किराया के मकान रहता था.
दोस्तों के साथ घर से निकला था: बताया जा रहा कि बीती रात अभिषेक अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था, तभी अचानक उसके एक दोस्त रोहित ने फोन कर बताया कि आपके बेटे ने ज्यादा नशा कर लिया है, आकर ले जाइए लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से घर वाले दरौली नहीं पहुंच पाए. वहीं, जब सुबह बाहर आने पर तो अभिषेक की पत्नी ने देखा कि मृतक के दोस्त और उसके घर वाले टेंपो में शव लाद कर फतेहपुर मकान के पास छोड़कर फरार हो गए.
रोहित को हिरासत में लिया: वहीं, शव मिलने पर परिजनों ने देखा तो मृतक के नाक से खून और झाग निकल रहा था. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. साथ ही रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही. वहीं, मृतक के घर वालों का आरोप है कि इन चारों दोस्तों ने ही साजिश के तहत अभिषेक की हत्या कर दी है.
पैसे के लिए हुई हत्या: अभिषेक के मौसेरे भाई ने बताया कि अभिषेक दुबई में रहकर काम करता है. उसने आरोपी रोहित को ₹20,000 भेजा था, जिसको मांगने पर एक दिन पहले भी दोनों में हाथा पाई हुई थी. ऐसे में बीती रात सभी दोस्त उसे कहीं ले गए और अचानक रात में फोन किया किया अभिषेक ने ज्यादा नशा कर लिया है. आकर ले जाइए. अगले दिन सुबह उसका शव बरामद हुआ. उसके गले से सोने का चैन, कान की बाली और कुछ सामान गायब है.
"शव पाल नगर स्थित एक झोपड़ी नुमा मकान के पास से मिला है. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. मौके से कुछ इंजेक्शन वगौरह भी मिले है. फिलहाल हमारी टीम मामले की जांच कर रही है." - सुदर्शन राम, नगर थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़े- पटना के हाई-प्रोफाइल इलाके से युवक का शव बरामद, हाथ-पैर बांध कर की गई हत्या, मची सनसनी