ETV Bharat / state

लाल टी-शर्ट-हाफ पैंट पहने युवक का शव बरामद, जहर देकर हत्या की आशंका - PATNA YOUTH SUSPICIOUS DEATH

पटना में युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने के बाद FSL की टीम छानबीन कर रही है.

Youth Dead Body Found In Patna
पटना में युवक की संदिग्ध मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 1:22 PM IST

पटनाः लाल टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. युवक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है.

नहीं हो पायी पहचान: घटना धनरुआ थाना के सोनमई पंचायत स्थित काशीनगर गांव की बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों से जानकारी ली लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पा रही है.

पहचान के लिए सोशल मीडिया सहारा: सूचना पर पहुंची डीएसपी-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है और ना ही युवक के पास था. लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. इसी के आधार पर हमलोग पहुंचे. पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.

जहर देकर मारने की आशंका: इधर, पुलिस को आशंका है कि युवक को कहीं और से उठाकर यहां सड़क किनारे रख दिया गया है. हालांकि मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. शरीर पर भी कोई जख्म के निशान नहीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक के मुंह से झाग निकल रहा था. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले में पुष्टि नहीं कर रही है.

एफएसएल टीम जांच में जुटी: डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसल की टीम को बुलाया गया है. स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर शेयर की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा. अगर पहचान नहीं हो पायी तो अंतिम संस्कार कर दिा जाएगा.

"पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. एफएसल टीम को बुलाया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी जा रही है ताकि पहचान हो सके. आशंका है कि कहीं और से लाकर शव को रखा गया है." -कन्हैया कुमार, डीएसपी 2

यह भी पढ़ेंः

पटनाः लाल टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. युवक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है.

नहीं हो पायी पहचान: घटना धनरुआ थाना के सोनमई पंचायत स्थित काशीनगर गांव की बतायी जा रही है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों से जानकारी ली लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पा रही है.

पहचान के लिए सोशल मीडिया सहारा: सूचना पर पहुंची डीएसपी-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि घटनास्थल से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है और ना ही युवक के पास था. लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. इसी के आधार पर हमलोग पहुंचे. पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.

जहर देकर मारने की आशंका: इधर, पुलिस को आशंका है कि युवक को कहीं और से उठाकर यहां सड़क किनारे रख दिया गया है. हालांकि मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. शरीर पर भी कोई जख्म के निशान नहीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक के मुंह से झाग निकल रहा था. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले में पुष्टि नहीं कर रही है.

एफएसएल टीम जांच में जुटी: डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसल की टीम को बुलाया गया है. स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर शेयर की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा. अगर पहचान नहीं हो पायी तो अंतिम संस्कार कर दिा जाएगा.

"पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. एफएसल टीम को बुलाया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी जा रही है ताकि पहचान हो सके. आशंका है कि कहीं और से लाकर शव को रखा गया है." -कन्हैया कुमार, डीएसपी 2

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Dec 21, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.