ETV Bharat / state

नाले में बहे युवक की नहर में मिली लाश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Haldwani Akash Dead Body

Akash Dead Body Found in Haldwani आखिरकार चार दिन बाद देवखड़ी नाले में बहे युवक की लाश मिल गई है. युवक की लाश सड़ी गली हालत में नहर में मिला है. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Akash
मृतक आकाश (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 6:51 PM IST

हल्द्वानी: देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे बुलेट सवार युवक का शव चार दिन बाद सड़ी गली हालत में सिंचाई विभाग के नहर में मिला है. पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के नहर व नालों में तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. आखिरकार घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर सिंचाई विभाग के नहर में युवक की लाश मिली है.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के काठगोदाम निवासी आकाश पेट्रोल पंप पर काम करता था. बीती 11 जुलाई की देर रात आकाश नाले के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया था. जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. पिछले चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान टीम ने हल्द्वानी शहर के सभी नहर और नालों का खाक छाना, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

आज ग्रामीणों से लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के जयपुर बीसा गांव के सिंचाई नहर में एक लाश पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. लाश काफी सड़ी गली हालत में थी. ऐसे में शिनाख्त के लिए पुलिस को काफी जांच पड़ताल करनी पड़ी. आखिर में मृतक की शिनाख्त आकाश के रूप में की गई.

पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है. वहीं, तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि आकाश के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. आपदा के तहत जो भी मुआवजा बनता है, उसे परिजनों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे बुलेट सवार युवक का शव चार दिन बाद सड़ी गली हालत में सिंचाई विभाग के नहर में मिला है. पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के नहर व नालों में तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. आखिरकार घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर सिंचाई विभाग के नहर में युवक की लाश मिली है.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले के काठगोदाम निवासी आकाश पेट्रोल पंप पर काम करता था. बीती 11 जुलाई की देर रात आकाश नाले के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया था. जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. पिछले चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान टीम ने हल्द्वानी शहर के सभी नहर और नालों का खाक छाना, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

आज ग्रामीणों से लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के जयपुर बीसा गांव के सिंचाई नहर में एक लाश पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. लाश काफी सड़ी गली हालत में थी. ऐसे में शिनाख्त के लिए पुलिस को काफी जांच पड़ताल करनी पड़ी. आखिर में मृतक की शिनाख्त आकाश के रूप में की गई.

पूरे मामले में लालकुआं कोतवाली पुलिस आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है. वहीं, तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि आकाश के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. आपदा के तहत जो भी मुआवजा बनता है, उसे परिजनों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.