दुमका: जिला के जामा थाना की पुलिस ने आज गुरुवार को कमारदुधानी गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों से 20 साल के एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक मिथुन महतो जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरुवा पंचायत के गड़गड़िया गांव का रहने वाला था.
मिथुन महतो के शव बरामदगी के बाद पुलिस इसे हादसा तो घरवालों उसके चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इधर मौत की वजह जानने के लिए पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
आज दुमका के जामा थाना के कमारदुधानी गांव के लोगों ने शव देखने के बाद जामा थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जांच करने के बाद शव की पहचान की और घरवालों को सूचित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट नजर नहीं आई, केवल कान और गले के पास हल्की खरोंच का निशान था. घरवालों ने पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें गांव के चार युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही बताया कि युवक हाईवा चालक के रूप में काम कर रहा था.
मृतक के मामा मनोज राउत का कहना था कि बुधवार की देर शाम करीब आठ गांव के ही चार युवक दो बाइक से घर आए और मिथुन को बुलाकर अपने साथ ले गए. देर रात तक वह वापस नहीं आया तो खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज पुलिस से सूचना मिली कि उनके उसका शव मिला है.
मिथुन की मौत के बाद उसके चारों दोस्तों ने मोबाइल बंद कर लिया है. अगर बेटे के साथ कोई हादसा हुआ था तो रात में आकर बताना चाहिए था. चारों ने ही किसी विवाद में पीट-पीटकर उनके बेटे की जान ली है. मामा का कहना है कि अगर भांजा किसी वाहन से टकराया होता तो शरीर में चोट आती केवल कान और गले के पास हल्की खरोंच है.
क्या कहती है पुलिस
इस पूरे मामले पर जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि मिथुन महतो नामक युवक की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हम सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका में नदी से वृद्ध का शव बरामद, नहीं हो सकी डेडबॉडी की पहचान
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या, नदी किनारे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें- मामा ने की भांजे की हत्या, इस वजह से ली जान