बेतियाः बिहार के बेतिया में अपहरण मामले में नया खुलासा हुआ है. जिस युवक का अपहरण एक महीने पहले हो गया था. उसका शव नदी में मिला है. घटना जिले के शिकारपुर थाना अंतर्गत कोइरगांवा गांव की है. पंडई नदी में युवक का शव मिला, जिसे एक बोरा में पैक किया गया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.
16 जनवरी को अपहरणः जानकारी के अनुसार युवक का अपहरण 16 जनवरी को हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को बोरा में रख नदी में फेंक दिया गया था. मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवकों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
परिजनों को हत्या की आशंकाः मृतक की पहचान हाथ पर बनाए गए टैटू से सन्नी सिंह राजपूत के रूप में हुई है. परिजनों ने 16 जनवरी को अपहरण का मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. अपहरण के एक महीने बाद युवक का शव मिला है. परिजनों ने हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका जतायी है.
मृतक पर आपराधिक मामले दर्जः बता दें मृत युवक सन्नी सिंह पर कई आपराधिक मामले शिकारपुर थाना में दर्ज हैं. फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के आधा दर्जन मामले थाना में दर्ज हैं. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सन्नी सिंह राजपूत की हत्या गैंगवार में हुई है. इधर, एसडीपीओ ने बताया कि छानबीन के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
"शव का शिनाख्त किया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं. मृतक के हाथ में राजपूत का टैटू गोदा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है." -जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंः बेतिया में युवक की हत्या, मई महीने में होने वाली थी शादी