बेतिया: बिहार के बेतिया में आम के बगीचे में पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला है. घटना को लेकर युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई जा रही है. शव पेड़ से लटकता देख इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
युवक का शव मिलने से सनसनी: घटना नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलहुआ स्थित बुधवालिया गांव की है. जहां रफी खान के बगीचा में 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता देख सनसनी फैल गई. स्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही शव को पेड़ से उतारा और परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान हरदीपट्टी निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है.
युवक के मां-पिता नहीं: मिली जानकारी के अनुसार युवक के माता-पिता नहीं हैं. वह दक्षिण तेल्हुआ के बुधवलिया में अपने जीजा बृजेश यादव के घर पर रहता था. युवक की मौत कैसे हुई है, इसको लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है.
"युवक का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी बताया जा सकता है. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु की जांच कर रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के माता-पिता नहीं है. वह अपने रिश्तेदार के पास रहता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है."- राजेश कुमार, नौतन थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: सुपौल में घर से एक किलोमीटर दूर शख्स का सिर बरामद, एक सप्ताह से था लापता - Murder In Supaul