नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना रहुई थाना क्षेत्र के मई फरीदा गांव के पास पाइन से बरामद किया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.
दो महीने से ससुराल में था युवक: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि वो दो महीने से रहुई थाना क्षेत्र के मई फरीदा गांव अपने ससुराल में रह रहा था. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र डुमरावां गांव निवासी तनिक यादव के 30 वर्षीय पुत्र ललित यादव के तौर पर की गई है. मृतक गांव में हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहा था और ससुराल में छुपा हुआ था.
"युवक की दो साल पहले शादी हुई थी. गांव में हुए एक विवाद के मामले में वो फरार था. पिछले दो महीने से वो अपने ससुराल में रह रहा था. जिसके बाद अचानक तालाब से उसका शव बरामद हुआ है. ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या की है."-परिजन
ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप: वहीं ये भी बताया जा रहा है कि युवक दोस्त का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था. दो साल पहले युवक की शादी हुई थी. घटना स्थल से बाइक, उसके दोस्त का मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं, जिसे परिवार के लोग लेकर चले गए हैं. घटना के बाद से मृतक के ससुराल के एक भी सदस्य यहां नहीं पहुंचे हैं, जिसकी वजह से युवक के परिजन ससुराल वालों पर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है और आगे जांच की जा रही है.
"शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है." -कुणाल कुमार, रहुई थानाध्यक्ष
पढ़ें- नालंदा में घर में मिली युवक की लाश, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप