जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क पार कर रहे युवक की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
टाउन थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के टाउन थाना क्षेत्र के जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मनीअड्डा गांव के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से शौच के लिए जा रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मनीयड्डा गांव निवासी लालू मंडल के पुत्र कपिल मंडल के रूप में हुई है.
स्कार्पियो ने मारी टक्कर: बताया जा रहा कि मंगलवार सुबह कपिल मंडल नाम का युवक शौच के लिए मनीयड्डा बहियार जा रहा था. जहां जाने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान मनीअड्डा चौक स्थित यात्री साइड के समीप एक अज्ञात स्कार्पियो ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत: वहीं, हादसे का पता लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. वहीं परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय को दी गई. इधर, घटना के जानकारी मिलते ही टाउन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
"स्कॉर्पियो की टक्कर से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही आज्ञत स्कॉर्पियो की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इधर. घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है." - अरुण कुमार, थानाध्यक्ष, टाउन थाना
इसे भी पढ़े- गया में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा