दुर्ग: यूथ कांग्रेस 23 दिसंबर को बड़ा प्रदर्शन करने वाली है. दुर्ग के सुपेला में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर इस इस बात का ऐलान किया. बीजेपी के जनादेश परब के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की विफलता का पोस्टर लॉन्च किया. पोस्टर जारी करने के दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
23 दिसंबर को सीएम हाउस घेराव की तैयारी: प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यूथ कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. उदय भानु और आकाश शर्मा के नेतृत्व में ये प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह ने कहा कि जिला युवा कांग्रेस के बैठक के बाद 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, बीजेपी एक साल का जश्न मना रही है, हम एक साल के नाम नाकामियां गिना रहे हैं.
कांग्रेस ने गिनाएं तीन मुद्दे: एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने कहा कि हमारी तीन प्रमुख मांगें हैं. पहली मांग है कि भाजपा सरकार के द्वारा किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए देने की बात कही थी, लेकिन बीजेपी 2300 रुपए दे रही है. बीजेपी सरकार ने घोषणा किया गया था कि एक साथ 3100 रुपए किसानों को दिया जाएगा. सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. तीसरा मुद्दा है विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई का.