भरतपुर. नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से रेल रोको आंदोलन के तहत भरतपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भरतपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सांकेतिक गिरफ्तारी भी की.
नीट परीक्षा में धांधली का आरोप : यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार सुबह कार्यकर्ता और पदाधिकारी नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में रेल रोको आंदोलन के तहत भरतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा. यूथ कांग्रेस के भरतपुर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि नीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. देश के युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है. पहले जहां अभ्यर्थियों को 650 अंक पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीट मिल जाती थी, वहीं इस बार 670 अंक पर भी सीट नहीं मिल पाई है. जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने मोदी सरकार से नीट परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग की.
रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के बाद यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर गाड़ियों में बैठा लिया. एएसपी अखिलेश ने बताया कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सांकेतिक रूप से गिरफ्तारी की गई है. सभी को रेलवे स्टेशन कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया.