ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पांच मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - YOUTH CONGRESS PROTEST

धमतरी में धान खरीदी, बिजली बिल, चाकूबाजी और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

Youth Congress protest
बीजेपी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (etv bharat chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 7:39 PM IST

धमतरी : धमतरी में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान तहसील कार्यालय का घेराव किया गया.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजीव भवन से पैदल निकलकर तहसील कार्यालय पहुंचे.इसके बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष,महापौर भी शामिल हुए.


बारदानों की है समस्या : कांग्रेस ने आरोप लगाए कि सरकार ने कहा है कि 50 प्रतिशत नए, 50 प्रतिशत पुराने बारदानों का उपयोग किया जाए. 50 प्रतिशत पुराने बारदाने समितियों में पहुंचे ही नहीं है. जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है. पुराने बारदाने फटे हुए हैं जिसमें धान भरा ही नहीं जा सकता. किसानों से कहा जा रहा 50 प्रतिशत बारदानों की व्यवस्था स्वयं करो उसका भुगतान किया जाएगा, लेकिन किसानों के बारदाने का पैसा भी नहीं मिल रहा.

बीजेपी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (etv bharat chhattisgarh)

टोकन की व्यवस्था सवालों के घेरे में : टोकन की व्यवस्था अव्यवहारिक है, जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा, नंबर ही नहीं आ रहा. टोकन कटने की तारीख से 7 से 10 दिन बाद धान बेचने के लिए किसानों को बुलाया जा रहा है. 15 दिन बाद तक का भी टोकन नहीं मिल रहा. इलेक्ट्रॉनिक कांटा में जो तौलाई हो रहा है उसमें 1.5 किलोग्राम से 2.5 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा है. सोसायटियों में धान का उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी है.अनावरी रिपोर्ट कम बनाई गयी है.खरीदी भी 21 क्विंटल के हिसाब से नहीं हो रही है. किसानों से पूरा धान नहीं खरीदा जा रहा है.बड़े किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे.

14 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी शुरू है. लेकिन धान खरीदी केन्द्रों में फैली अव्यवस्था और सरकार की नीतियों के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. 3 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी केन्द्र चलो अभियान चलाया गया. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में गए. जहां उन्होंने किसानों की परेशानियों को देखा. धान खरीदी केन्द्रों पर किसान परेशानियों से जूझ रहे हैं- हितेश गंगवीर, युवा कांग्रेस नेता

समर्थन मूल्य बढ़ा इसलिए किसानों को मिले ज्यादा रकम : कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और आवेदन के माध्यम से मांग की है कि धान की कीमत का भुगतान 3217 रुपए में करें क्योंकि 3100 रूपए बीजेपी ने अपने चुनावी वादे में कहा था. इस वर्ष केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ा दिया है. इस कारण इस का धान की खरीदी 3100 रूपए से बढ़ाकर 3217 रूपए की जाए. कांग्रेस के समय भी कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 2500 देने का वादा किया था, लेकिन समर्थन मूल्य बढ़ने पर कांग्रेस ने 2640 रु में धान खरीदी की थी.

धमतरी शहर सहित आस-पास क्षेत्रों में लगातार अपराधिक चढ़नाएं घटित हो रही है. पुलिस प्रशासन मौन है. धमतरी थाना से लगे बाजार क्षेत्रों में लगातार बाकू बाजी, अबैध वसूली एवं चोरी जैसी बड़ी घटनाएं घटित हो रही है. शहर में अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरों पर है. शहर के गलियों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सहित अवैध शराब का विक्रय लगातार जारी है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार हमर अस्पताल का राजनितिक दबाव के चलते निर्माण पर रोक लगा हुआ है- ओंकार साहू, विधायक


इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग किया है कि किसानों की परेशानियों के निराकरण हो. किसानों का पूरे धान की खरीदी सुनिश्चित हो, धमतरी में बढ़ती अपराधिक घटनाएं, बेलगाम नशा, अवैध प्लाटिंग, अस्पताल निर्माण जैसे मामलों में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, पति ने कर ली आत्महत्या
बलरामपुर में लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे - conversion by luring in Balrampur
दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत


धमतरी : धमतरी में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान तहसील कार्यालय का घेराव किया गया.इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजीव भवन से पैदल निकलकर तहसील कार्यालय पहुंचे.इसके बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष,महापौर भी शामिल हुए.


बारदानों की है समस्या : कांग्रेस ने आरोप लगाए कि सरकार ने कहा है कि 50 प्रतिशत नए, 50 प्रतिशत पुराने बारदानों का उपयोग किया जाए. 50 प्रतिशत पुराने बारदाने समितियों में पहुंचे ही नहीं है. जिसके कारण धान खरीदी बाधित हो रही है. पुराने बारदाने फटे हुए हैं जिसमें धान भरा ही नहीं जा सकता. किसानों से कहा जा रहा 50 प्रतिशत बारदानों की व्यवस्था स्वयं करो उसका भुगतान किया जाएगा, लेकिन किसानों के बारदाने का पैसा भी नहीं मिल रहा.

बीजेपी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन (etv bharat chhattisgarh)

टोकन की व्यवस्था सवालों के घेरे में : टोकन की व्यवस्था अव्यवहारिक है, जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा, नंबर ही नहीं आ रहा. टोकन कटने की तारीख से 7 से 10 दिन बाद धान बेचने के लिए किसानों को बुलाया जा रहा है. 15 दिन बाद तक का भी टोकन नहीं मिल रहा. इलेक्ट्रॉनिक कांटा में जो तौलाई हो रहा है उसमें 1.5 किलोग्राम से 2.5 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा है. सोसायटियों में धान का उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी है.अनावरी रिपोर्ट कम बनाई गयी है.खरीदी भी 21 क्विंटल के हिसाब से नहीं हो रही है. किसानों से पूरा धान नहीं खरीदा जा रहा है.बड़े किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे.

14 नवंबर से पूरे प्रदेश में धान खरीदी शुरू है. लेकिन धान खरीदी केन्द्रों में फैली अव्यवस्था और सरकार की नीतियों के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. 3 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी केन्द्र चलो अभियान चलाया गया. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी धान खरीदी केन्द्रों में गए. जहां उन्होंने किसानों की परेशानियों को देखा. धान खरीदी केन्द्रों पर किसान परेशानियों से जूझ रहे हैं- हितेश गंगवीर, युवा कांग्रेस नेता

समर्थन मूल्य बढ़ा इसलिए किसानों को मिले ज्यादा रकम : कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और आवेदन के माध्यम से मांग की है कि धान की कीमत का भुगतान 3217 रुपए में करें क्योंकि 3100 रूपए बीजेपी ने अपने चुनावी वादे में कहा था. इस वर्ष केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ा दिया है. इस कारण इस का धान की खरीदी 3100 रूपए से बढ़ाकर 3217 रूपए की जाए. कांग्रेस के समय भी कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 2500 देने का वादा किया था, लेकिन समर्थन मूल्य बढ़ने पर कांग्रेस ने 2640 रु में धान खरीदी की थी.

धमतरी शहर सहित आस-पास क्षेत्रों में लगातार अपराधिक चढ़नाएं घटित हो रही है. पुलिस प्रशासन मौन है. धमतरी थाना से लगे बाजार क्षेत्रों में लगातार बाकू बाजी, अबैध वसूली एवं चोरी जैसी बड़ी घटनाएं घटित हो रही है. शहर में अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरों पर है. शहर के गलियों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सहित अवैध शराब का विक्रय लगातार जारी है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार हमर अस्पताल का राजनितिक दबाव के चलते निर्माण पर रोक लगा हुआ है- ओंकार साहू, विधायक


इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मांग किया है कि किसानों की परेशानियों के निराकरण हो. किसानों का पूरे धान की खरीदी सुनिश्चित हो, धमतरी में बढ़ती अपराधिक घटनाएं, बेलगाम नशा, अवैध प्लाटिंग, अस्पताल निर्माण जैसे मामलों में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

पत्नी बना रही थी धर्मांतरण का दबाव, पति ने कर ली आत्महत्या
बलरामपुर में लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे - conversion by luring in Balrampur
दुर्ग के पद्मनाभपुर में धर्मांतरण के आरोपों पर हुआ बवाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने, दर्ज हुई शिकायत


Last Updated : Dec 9, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.