ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस का "चलो पंचायत, चलो वार्ड" कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर - Jharkhand Assembly Election

Chalo Panchayat-Chalo Ward Program. विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा "चलो पंचायत, चलो वार्ड" कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिससे कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की नीति सिद्धांतों से जोड़ने और कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराने की कवायद कर सकेंगी.

youth-congress-programe-regarding-jharkhand-assembly-election-in-ranchi
युवा कांग्रेस का कार्यक्रम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 9:04 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस ने पार्टी की पांच गारंटी को हर घर पहुंचाने की योजना बनाई थी. अब झारखंड विधानसभा आम चुनाव से पहले युवा कांग्रेस ने युवाओं को केंद्र में रखकर "चलो पंचायत, चलो वार्ड" खटाखट कार्यक्रम की शुरुआत की है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस अभियान के तहत राज्य के हर पंचायत और वार्ड तक पहुंचने की योजना बनाई है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा कहते हैं कि युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में आईटी का भी सहारा लिया गया है.

कांग्रेस के कार्यक्रम की जानकारी देते प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता (ETV BHARAT)

युवाओं को जोड़ा जाएगा बार कोड के जरिए

युवा कांग्रेस के फॉर्म पर बार कोड स्कैन करते ही एक बार कोड युक्त फॉर्म आ जाएगा. इस बार कोड को स्कैन करते ही युवा कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप से वह युवक जुड़ जाएगा. इसके बाद कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों की पूरी जानकारी मिलती रहेगी. इतना ही नहीं, यूथ कांग्रेस फॉर्म को स्कैन करने वाले व्यक्ति को समय-समय पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती रहेगी ताकि हर पंचायत में युवा कांग्रेस से जुड़े हमारे युवा जनता को पार्टी की सोच, नीति के साथ-साथ वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाने में आसानी होगी.

जनकल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जगदीश साहू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की 05 न्याय और 25 गारंटी कार्ड घर-घर पहुंचाया गया था. उस समय "खटाखट" शब्द काफी प्रचलित हुआ था. अब झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के प्रत्येक पंचायत और वार्ड के एक-एक घर जाकर बताने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की महागठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में कितनी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई और इसका कितना लाभ मिला, इसकी भी जानकारी एकत्रित करने में आसानी होगी.

भाजपा का तंज

युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हर पंचायत और हर वार्ड तक पहुंचने के लिए शुरू किए गए खटाखट कार्यक्रम को लेकर भाजपा के नेताओं ने तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का यह कार्यक्रम जनता को गुमराह करने वाला है लेकिन राज्य की जनता अब इनके जाल में फंसने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: नेमरा-गोला को छोड़कर जहां भी हेमंत सोरेन की जमीन है उसे आदिवासियों को करें वापस: जयराम महतो

ये भी पढ़ें: दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड कांग्रेस ने पार्टी की पांच गारंटी को हर घर पहुंचाने की योजना बनाई थी. अब झारखंड विधानसभा आम चुनाव से पहले युवा कांग्रेस ने युवाओं को केंद्र में रखकर "चलो पंचायत, चलो वार्ड" खटाखट कार्यक्रम की शुरुआत की है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस अभियान के तहत राज्य के हर पंचायत और वार्ड तक पहुंचने की योजना बनाई है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा कहते हैं कि युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में आईटी का भी सहारा लिया गया है.

कांग्रेस के कार्यक्रम की जानकारी देते प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता (ETV BHARAT)

युवाओं को जोड़ा जाएगा बार कोड के जरिए

युवा कांग्रेस के फॉर्म पर बार कोड स्कैन करते ही एक बार कोड युक्त फॉर्म आ जाएगा. इस बार कोड को स्कैन करते ही युवा कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप से वह युवक जुड़ जाएगा. इसके बाद कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों की पूरी जानकारी मिलती रहेगी. इतना ही नहीं, यूथ कांग्रेस फॉर्म को स्कैन करने वाले व्यक्ति को समय-समय पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलती रहेगी ताकि हर पंचायत में युवा कांग्रेस से जुड़े हमारे युवा जनता को पार्टी की सोच, नीति के साथ-साथ वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाने में आसानी होगी.

जनकल्याणकारी योजनाओं पर दिया जा रहा जोर

झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जगदीश साहू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की 05 न्याय और 25 गारंटी कार्ड घर-घर पहुंचाया गया था. उस समय "खटाखट" शब्द काफी प्रचलित हुआ था. अब झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के प्रत्येक पंचायत और वार्ड के एक-एक घर जाकर बताने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य की महागठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में कितनी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई और इसका कितना लाभ मिला, इसकी भी जानकारी एकत्रित करने में आसानी होगी.

भाजपा का तंज

युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हर पंचायत और हर वार्ड तक पहुंचने के लिए शुरू किए गए खटाखट कार्यक्रम को लेकर भाजपा के नेताओं ने तंज कसा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का यह कार्यक्रम जनता को गुमराह करने वाला है लेकिन राज्य की जनता अब इनके जाल में फंसने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें: नेमरा-गोला को छोड़कर जहां भी हेमंत सोरेन की जमीन है उसे आदिवासियों को करें वापस: जयराम महतो

ये भी पढ़ें: दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.