ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने बनाए स्टेट को-ऑर्डिनेटर, विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी, पहली सूची जारी - YOUTH CONGRESS APPOINTMENTS

युवा कांग्रेस ने प्रदेश में 96 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाकर उन्हें विधानसभा प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है. यह स्टेट को-कोर्डिनेटर की पहली सूची है.

Youth Congress appointments
युवा कांग्रेस ने बनाए स्टेट को-ऑर्डिनेटर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 8:19 PM IST

जयपुर: युवा कांग्रेस ने प्रदेश में 96 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाकर उन्हें विधानसभा प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है. यह स्टेट को-कोर्डिनेटर की पहली सूची है, जिसमें 96 नाम हैं. आगामी दिनों में बाकी विधानसभा सीटों पर भी प्रभारी लगाए जाएंगे.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी अरबाब खान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की अनुशंसा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड व यशवीर शूरा की सहमति से 96 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इन्हें विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि संगठन की विधानसभा कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी, नगर, वार्ड, पंचायत, ग्राम और बूथ की कार्यकारिणी को पूरा करना विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी होगी. यह काम प्रदेश नेतृत्व की निगरानी में किया जाएगा.

पढ़ें: फसल खराबे में मुआवजे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

उन्होंने बताया कि राजस्थान युवा कांग्रेस का बूथ स्तर तक विस्तार करने की कवायद में यह नियुक्तियां की गई हैं ताकि आने वाले स्थानीय निकाय व पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा सके. आगामी दिनों में प्रदेश, जिला, विधानसभा व ब्लाक स्तर पर भी जल्द ही नियुक्ति जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि दीपक सिंह राठौड़ को भीलवाड़ा, गुलाब तेली को सलूंबर, अमन गौरी को धरियावद, अदनान खान को खानपुर, अंकित टटवाड़िया को झालरापाटन, रविकांत नगवाल को चाकसू, अभिषेक खरेटिया को जयपुर दक्षिण, मोहित गौतम को चित्तौड़गढ़, दिव्यांश सैनी को रामगंजमंडी, अरविंद योगी को अजमेर उत्तर, जुनैद खान को किशनगंज, कासिम खान को अलवर ग्रामीण, हरिओम आजाद को जमवारामगढ़ का प्रभारी बनाया है. वहीं, गजेंद्र संगौरी को राजाखेड़ा, विकास गुर्जर को मावली, गजेंद्र चोपड़ा को बानसूर, कैलाश गुर्जर को ओसियां, विक्रम स्वामी को सूरतगढ़, राजाराम देवासी को रेवदर, शुभम गोचर को बेगूं, अशफाक मंसूरी को निवाई, मनीष बागोरिया को शाहपुरा, कृष्णकांत भारद्वाज को कठूमर, सलीम खिलेरी को सिवाना, अनिल चौधरी को आमेर, सुरेश तेतरवाल को खाजूवाला विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: कोटा में यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, राधा मोहन दास के उपचार के नाम पर सड़क पर मांगी भीख

इसी तरह जितेंद्र मीणा को आदर्श नगर (जयपुर), राशिद खान को सांगानेर (जयपुर) रामपाल डाबला को भादरा, रमेश सारण को जालौर, मुकेश जाणी को शेरगढ़, भुवनेश शर्मा को मसूदा, सूर्य प्रकाश सांखला को जोधपुर शहर, अंकित पांचाल को केशवरायपाटन, सोहेल अली खान को सांगोद, महेंद्र योगी को दौसा, दीपक कुमार मेघवाल को अनूपगढ़, मोहित व्यास को निंबाहेड़ा, नासिर पठान को छबड़ा, आसिफ मुस्तफा को घाटोल का प्रभारी बनाया है. आशीष गोचर को अंता, हनी दत्त को टोडाभीम, धीरज चौधरी को उदयपुर ग्रामीण, भाणाराम गरासिया को झाड़ोल, मुकेश कुमार माली को मनोहर थाना, हनुमान सिंह तिनगरिया को बयाना-रूपवास, हेमंत मीना को बारां-अटरू, शौकत खान को किशनगढ़बास, सचिन मीणा को मालवीय नगर, माधव सिंह को लूणी, इरफान खान को डीडवाना, लोकेश चौधरी को फुलेरा, धनराज मीणा को बस्सी, मनोज मीणा को हवामहल, ओमप्रकाश मीणा को किशनगढ़, तैयब देशवाली को देवली-उनियारा, अमीरमल चौधरी को मालपुरा, रामधन जाट को लालसोट, अजय पाल बैरवा को दूदू, चेतन वाघेला को गोगुंदा, कुलदीप गौतम को बूंदी, प्रमोद गहलोत को कोटा उत्तर, कमल सुमन को लाडपुरा, विनोद योगी को बांदीकुई, राजीव गौतम को कोटा दक्षिण का प्रभारी बनाया गया है.

सूची के अनुसार आशीष गोचर को पीपलदा, रामकेश गुर्जर को सवाई माधोपुर, कपिल तिलकर को बामनवास, इमरान देशवाली को मांडलगढ़, हर्षित गुर्जर को खंडार, सुरेश भड़ाना को पुष्कर, रोहित सेपट को चौमू, पीयूष चौधरी को सूरजगढ़, रामेश्वर चौधरी को नावां, पवन गुर्जर को विराटनगर, सुदामा यादव को बहरोड़, विजेंद्र चौधरी को झोटवाड़ा, विजय झाझड़ा को बगरू, करण चौधरी को लाडनूं का प्रभारी बनाया है. वहीं, जसराम मीणा को शाहपुरा (भीलवाड़ा), बृजेश जोशी को नसीराबाद, बाबूलाल चौधरी को परबतसर, दीपक बड़ोदिया को गंगापुर सिटी, रवि शर्मा को किशनपोल (जयपुर), रजिया मेहर को पोकरण, वंदना वर्मा को सिविल लाइंस (जयपुर), रोहित भट्ट को सागवाड़ा, सुरेंद्र महेचा को चूरू, महेश ककरालिया को मकराना, रामस्वरूप ककरालिया को कोटपूतली, संजय गुर्जर को थानागाजी, भगवती लाल बिश्नोई को मांडल, देवेंद्र कुमार गोरिया को कपासन, कौशल धाकड़ को बड़ी सादड़ी और राहुल सैनी को पुष्कर का जिम्मा दिया गया है.

जयपुर: युवा कांग्रेस ने प्रदेश में 96 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाकर उन्हें विधानसभा प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी है. यह स्टेट को-कोर्डिनेटर की पहली सूची है, जिसमें 96 नाम हैं. आगामी दिनों में बाकी विधानसभा सीटों पर भी प्रभारी लगाए जाएंगे.

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी अरबाब खान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया की अनुशंसा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड व यशवीर शूरा की सहमति से 96 स्टेट को-ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इन्हें विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि संगठन की विधानसभा कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी, नगर, वार्ड, पंचायत, ग्राम और बूथ की कार्यकारिणी को पूरा करना विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी होगी. यह काम प्रदेश नेतृत्व की निगरानी में किया जाएगा.

पढ़ें: फसल खराबे में मुआवजे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

उन्होंने बताया कि राजस्थान युवा कांग्रेस का बूथ स्तर तक विस्तार करने की कवायद में यह नियुक्तियां की गई हैं ताकि आने वाले स्थानीय निकाय व पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा सके. आगामी दिनों में प्रदेश, जिला, विधानसभा व ब्लाक स्तर पर भी जल्द ही नियुक्ति जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि दीपक सिंह राठौड़ को भीलवाड़ा, गुलाब तेली को सलूंबर, अमन गौरी को धरियावद, अदनान खान को खानपुर, अंकित टटवाड़िया को झालरापाटन, रविकांत नगवाल को चाकसू, अभिषेक खरेटिया को जयपुर दक्षिण, मोहित गौतम को चित्तौड़गढ़, दिव्यांश सैनी को रामगंजमंडी, अरविंद योगी को अजमेर उत्तर, जुनैद खान को किशनगंज, कासिम खान को अलवर ग्रामीण, हरिओम आजाद को जमवारामगढ़ का प्रभारी बनाया है. वहीं, गजेंद्र संगौरी को राजाखेड़ा, विकास गुर्जर को मावली, गजेंद्र चोपड़ा को बानसूर, कैलाश गुर्जर को ओसियां, विक्रम स्वामी को सूरतगढ़, राजाराम देवासी को रेवदर, शुभम गोचर को बेगूं, अशफाक मंसूरी को निवाई, मनीष बागोरिया को शाहपुरा, कृष्णकांत भारद्वाज को कठूमर, सलीम खिलेरी को सिवाना, अनिल चौधरी को आमेर, सुरेश तेतरवाल को खाजूवाला विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: कोटा में यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, राधा मोहन दास के उपचार के नाम पर सड़क पर मांगी भीख

इसी तरह जितेंद्र मीणा को आदर्श नगर (जयपुर), राशिद खान को सांगानेर (जयपुर) रामपाल डाबला को भादरा, रमेश सारण को जालौर, मुकेश जाणी को शेरगढ़, भुवनेश शर्मा को मसूदा, सूर्य प्रकाश सांखला को जोधपुर शहर, अंकित पांचाल को केशवरायपाटन, सोहेल अली खान को सांगोद, महेंद्र योगी को दौसा, दीपक कुमार मेघवाल को अनूपगढ़, मोहित व्यास को निंबाहेड़ा, नासिर पठान को छबड़ा, आसिफ मुस्तफा को घाटोल का प्रभारी बनाया है. आशीष गोचर को अंता, हनी दत्त को टोडाभीम, धीरज चौधरी को उदयपुर ग्रामीण, भाणाराम गरासिया को झाड़ोल, मुकेश कुमार माली को मनोहर थाना, हनुमान सिंह तिनगरिया को बयाना-रूपवास, हेमंत मीना को बारां-अटरू, शौकत खान को किशनगढ़बास, सचिन मीणा को मालवीय नगर, माधव सिंह को लूणी, इरफान खान को डीडवाना, लोकेश चौधरी को फुलेरा, धनराज मीणा को बस्सी, मनोज मीणा को हवामहल, ओमप्रकाश मीणा को किशनगढ़, तैयब देशवाली को देवली-उनियारा, अमीरमल चौधरी को मालपुरा, रामधन जाट को लालसोट, अजय पाल बैरवा को दूदू, चेतन वाघेला को गोगुंदा, कुलदीप गौतम को बूंदी, प्रमोद गहलोत को कोटा उत्तर, कमल सुमन को लाडपुरा, विनोद योगी को बांदीकुई, राजीव गौतम को कोटा दक्षिण का प्रभारी बनाया गया है.

सूची के अनुसार आशीष गोचर को पीपलदा, रामकेश गुर्जर को सवाई माधोपुर, कपिल तिलकर को बामनवास, इमरान देशवाली को मांडलगढ़, हर्षित गुर्जर को खंडार, सुरेश भड़ाना को पुष्कर, रोहित सेपट को चौमू, पीयूष चौधरी को सूरजगढ़, रामेश्वर चौधरी को नावां, पवन गुर्जर को विराटनगर, सुदामा यादव को बहरोड़, विजेंद्र चौधरी को झोटवाड़ा, विजय झाझड़ा को बगरू, करण चौधरी को लाडनूं का प्रभारी बनाया है. वहीं, जसराम मीणा को शाहपुरा (भीलवाड़ा), बृजेश जोशी को नसीराबाद, बाबूलाल चौधरी को परबतसर, दीपक बड़ोदिया को गंगापुर सिटी, रवि शर्मा को किशनपोल (जयपुर), रजिया मेहर को पोकरण, वंदना वर्मा को सिविल लाइंस (जयपुर), रोहित भट्ट को सागवाड़ा, सुरेंद्र महेचा को चूरू, महेश ककरालिया को मकराना, रामस्वरूप ककरालिया को कोटपूतली, संजय गुर्जर को थानागाजी, भगवती लाल बिश्नोई को मांडल, देवेंद्र कुमार गोरिया को कपासन, कौशल धाकड़ को बड़ी सादड़ी और राहुल सैनी को पुष्कर का जिम्मा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.