ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, सद्बुद्धि यज्ञ में कार्यकर्ताओं ने दी आहुतियां - Congress Yagya on PM Modi Birthday - CONGRESS YAGYA ON PM MODI BIRTHDAY

पीएम मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस के हरावल दस्ते भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और यज्ञ में आहुतियां दी.

Congress Yagya on PM Modi Birthday
पीएम मोदी के बर्थडे पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 10:20 PM IST

बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: कांग्रेस के हरावल दस्ते भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी अरुणा महाजन और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और यज्ञ में आहुतियां दी. इस दौरान अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो वहीं, युवा बेरोजगारी और आम जनता महंगाई से त्रस्त है. प्रधानमंत्री झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं. लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने न कोई घोषणा की है और न ही ठोस उपाय की कोई योजना सरकार के पास है. यह सरकार बैसाखी के भरोसे चल रही है.

प्रदेश में अपराध कम करने पर सरकार का ध्यान नहीं: अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में जवाब दिया है. अगर अभी भी हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले अलग-अलग राज्यों के चुनाव और प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. आज प्रदेश की भाजपा सरकार भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने में जुटी है. जबकि प्रदेश की जनता लगातार बढ़ते अपराध से परेशान है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा बोले, कांग्रेस सरकार ने युवकों को दिए आंसू, हम देंगे 4 लाख नौकरी - Chief Ministers Employment Festival

बेरोजगारों के हित में सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस: अभिमन्यु पूनिया ने कहा, राज्य की जनता को यह बिलकुल महसूस नहीं हो रहा है कि यह सरकार है भी या नहीं. प्रदेश में सब कुछ भगवान भरोसे है. मुख्यमंत्री भजनलाल न कोई काम कर रहे हैं और न ही कोई नीति ला पा रहे हैं. पूनिया ने चेतावनी दी कि अगर बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो प्रदेशभर में बेरोजगारों के हित में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी.

बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: कांग्रेस के हरावल दस्ते भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी अरुणा महाजन और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और यज्ञ में आहुतियां दी. इस दौरान अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो वहीं, युवा बेरोजगारी और आम जनता महंगाई से त्रस्त है. प्रधानमंत्री झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं. लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने न कोई घोषणा की है और न ही ठोस उपाय की कोई योजना सरकार के पास है. यह सरकार बैसाखी के भरोसे चल रही है.

प्रदेश में अपराध कम करने पर सरकार का ध्यान नहीं: अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में जवाब दिया है. अगर अभी भी हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले अलग-अलग राज्यों के चुनाव और प्रदेश में सात सीटों पर उपचुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. आज प्रदेश की भाजपा सरकार भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने में जुटी है. जबकि प्रदेश की जनता लगातार बढ़ते अपराध से परेशान है.

पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा बोले, कांग्रेस सरकार ने युवकों को दिए आंसू, हम देंगे 4 लाख नौकरी - Chief Ministers Employment Festival

बेरोजगारों के हित में सड़क पर उतरेगी युवा कांग्रेस: अभिमन्यु पूनिया ने कहा, राज्य की जनता को यह बिलकुल महसूस नहीं हो रहा है कि यह सरकार है भी या नहीं. प्रदेश में सब कुछ भगवान भरोसे है. मुख्यमंत्री भजनलाल न कोई काम कर रहे हैं और न ही कोई नीति ला पा रहे हैं. पूनिया ने चेतावनी दी कि अगर बेरोजगारी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं तो प्रदेशभर में बेरोजगारों के हित में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.