ETV Bharat / state

जौनपुर में मौत की छलांग! भीड़ से बचने के लिए ओवर ब्रिज पर चढ़ा युवक, कूदकर दी जान - YOUTH COMMITTED SUICIDE - YOUTH COMMITTED SUICIDE

जौनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसमें भीड़ से बचने के लिए ब्रिज पर चढ़े युवक ने कूद कर जान दे दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर से लाख समझाने के बाद भी युवक के अंदर से भीड़ का डर खत्म नहीं हुआ और अंत में वह कूद कर अपनी जान गंवा बैठा.

Etv Bharat
जान बचाने के लिए ऑवर ब्रिज पर चढ़ा युवक (Video Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 9:30 PM IST

युवक की ब्रिज से गिरने से दर्दनाक मौत (Video Credit; ETV Bharat)

जौनपुर: जौनपुर में भीड़ का बेरहम चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया. जिसमें एक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी जबकी दूसरा साथी भीड़ से बचने के लिए ओवर ब्रिज पर चढ़ गया. घंटों समझाने के बाद भी युवक नीचे उतरने से मना कर दिया. उसके अंदर इतना डर बैठ गया कि उतरने पर भीड़ उसे पीट पीट कर मार डालेगी. इसी डर के चलते वह ओवर ब्रिज से कूद गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौत की लाइव तस्वीर जिसने भी देखी उसकी रूहें कांप गई. मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था.

बता दें कि, जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के समीप दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े. ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा दिए. जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह सात घंटे से ऊपर बैठा रहा, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास करती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ. बाद में उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई.

वहीं सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि, मंगलवार सुबह लाइन बाजार पुलिस को सूचना मिली थी की नेवादा गांव के पास वाराणसी लखनऊ फोरलेन के ओवर ब्रिज पर एक युवक चढ़ गया है, लोकल पुलिस ने युवक से बातचीत करने की कोशिश की, इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम, एनएचआई और एंबुलेंस की टीम ने युवक को उतारने का प्रयास किया गया. ओवर ब्रिज के दोनो छोर पर जाल भी बिछाया गया. लेकिन अचानक युवक ओवर ब्रिज से गिर गया, जिसको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

देवेश कुमार सिंह ने कहा कि, मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई. उसका नाम अविनाश कुमार पुत्र योगेश्वर महतो था. यह जलालपुर, समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई.

यह भी पढ़ें : जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को पकड़ा, हथियार और बाइक बरामद

युवक की ब्रिज से गिरने से दर्दनाक मौत (Video Credit; ETV Bharat)

जौनपुर: जौनपुर में भीड़ का बेरहम चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया. जिसमें एक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी जबकी दूसरा साथी भीड़ से बचने के लिए ओवर ब्रिज पर चढ़ गया. घंटों समझाने के बाद भी युवक नीचे उतरने से मना कर दिया. उसके अंदर इतना डर बैठ गया कि उतरने पर भीड़ उसे पीट पीट कर मार डालेगी. इसी डर के चलते वह ओवर ब्रिज से कूद गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौत की लाइव तस्वीर जिसने भी देखी उसकी रूहें कांप गई. मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था.

बता दें कि, जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के समीप दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े. ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा दिए. जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह सात घंटे से ऊपर बैठा रहा, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास करती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ. बाद में उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई.

वहीं सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि, मंगलवार सुबह लाइन बाजार पुलिस को सूचना मिली थी की नेवादा गांव के पास वाराणसी लखनऊ फोरलेन के ओवर ब्रिज पर एक युवक चढ़ गया है, लोकल पुलिस ने युवक से बातचीत करने की कोशिश की, इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम, एनएचआई और एंबुलेंस की टीम ने युवक को उतारने का प्रयास किया गया. ओवर ब्रिज के दोनो छोर पर जाल भी बिछाया गया. लेकिन अचानक युवक ओवर ब्रिज से गिर गया, जिसको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

देवेश कुमार सिंह ने कहा कि, मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई. उसका नाम अविनाश कुमार पुत्र योगेश्वर महतो था. यह जलालपुर, समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई.

यह भी पढ़ें : जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को पकड़ा, हथियार और बाइक बरामद

Last Updated : Sep 10, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.