नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, समयपुर बादली की ओर जाने वाली मेट्रो लाइन पर शनिवार शाम को लोगों की बीड़ के बीच एक शख्स मेट्रो ट्रैक पर कूद कर अपनी जान दे दी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह शख्स आखिर कैसे मेट्रो के आते ही उसके सामने कूद गया.
डीसीपी मेट्रो थाना ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली. जिसमें एक व्यक्ति के एम्स मेट्रो के सामने कूदने की सूचना मिला. कॉल एसआई रमेश कुमार को सौंपी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई रमेश कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि एम्स के बजाय यह आईएनए मेट्रो है. जांच करने पर पता चला कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 साल है वह प्लेटफार्म दो पर बादली की ओर जा रही मेट्रो के सामने कूद गया था. इसकी लाश ट्रैक से हटाई गई. तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन दो मेट्रो कार्ड और कुछ दवाइयां मिली.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में साड़ी फंसने से महिला की मौत पर DMRC का ऐलान- परिवार को मिलेगा मुआवजा, बच्चे की पढ़ाई का भी जिम्मा
शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर के मोरचरी में भेज दिया गया है. मृतक के मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल के माध्यम से उसकी पहचान हो सकी है. उसकी पहचान अजीतेज सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह, निवासी सत्य निकेतन के रूप में सामने आई है. उसके परिवार को मौत की सूचना दे दी गई है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. इससे पहले इसी साल जनवरी में एक युवक ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली थी. उस शख्स का नाम रवि था और वह बिहार का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: 21 साल की हुई दिल्ली मेट्रो, जानें साल 2002 से 2023 तक क्या हुए बदलाव