रायपुर : नवा रायपुर के पर्यावास भवन के चौथी मंजिल से कूदकर हाउसिंग बोर्ड विभाग के कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने वाले युवक की पहचान 35 वर्षीय नरेश साहू के तौर पर हुई. नरेश पर्यावास भवन के हाउसिंग बोर्ड दफ्तर में अकाउंट शाखा में काम करता था. नरेश साहू का पद वरिष्ठ सहायक लेखापाल का था. युवक ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी निकलकर सामने नहीं आ सकी है. फिलहाल पूरे मामले में राखी पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
सुसाइड के कारण अज्ञात: राखी थाना प्रभारी अजीत सिंह राजपूत ने बताया कि "घटना शुक्रवार की सुबह 11:00 से 11:30 बजे के आसपास की हैं. जहां पर अकाउंट शाखा में काम करने वाले वरिष्ठ सहायक लेखापाल 35 वर्षीय नरेश साहू ने पर्यावास भवन के चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
''आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस इस मामले में विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई में जुट गई है."- अजीत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी राखी
सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना : पर्यावास भवन के चौथी मंजिल की बिल्डिंग से युवक के कूदने के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया . इसकी सूचना तुरंत राखी पुलिस को दी गई. जिसके बाद राखी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की.इसके बाद सुसाइड करने वाले युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है. आत्महत्या के पीछे क्या और किस तरह के कारण रहे हैं, जिसके कारण युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.जिसमें युवक अपने दफ्तर से बाहर निकलकर बालकनी में जाता है और फिर छलांग लगा देता है.