चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को करीब 5 घंटे बाद सुरक्षित नीचे उतारा गया. हरियाणा का युवक विक्रम ढिल्लो मंगलवार सुबह करीब 8 बजे टावर पर चढ़ गया था. इसके बाद करीब डेढ़ बजे युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा सुरक्षित नीचे उतारा गया. युवक करीब 5 घंटे तक टावर पर बैठा रहा. सूत्रों के मुताबिक, युवक के टावर पर चढ़ने के मामले में पंजाब सीएम ऑफिस से मानसा पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है. जिसमें युवक विक्रम ढिल्लो से जुड़े केस और अभी तक की गई कार्रवाई की अपडेट रिपोर्ट मांगी गई है. फिलहाल पुलिस विक्रम को साथ लेकर गई है. जहां उसकी मुलाकात पंजाब सीएम भगवंत मान से कराई जाएगी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजाम : वहीं, मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी सुखचैन ने बताया कि इनको सुबह इस मामले की जानकारी मिली थी. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित विक्रम से उनकी बातचीत हुई. जिसमें विक्रम ने बताया कि पंजाब के मानसा में जमीनी विवाद का मामला है. जिसमें इसने पेमेंट दी थी. लेकिन उसे न तो पैसे वापस दिए गए और न ही जमीन दी गई.
वहीं, पुलिस द्वारा युवक से रिक्वेस्ट की गई थी कि वह नीचे उतर जाए. जिससे भी मुलाकात करना चाह रहा है, हम उससे मुलाकात भी करवा देंगे. जिसके बाद सीएम आवास पर पुलिस द्वारा जानाकरी दी गई थी. युवक बार-बार पंजाब के सीएम से मिलने की जिद लिए बैठा था. विक्रम सीएम से बातचीत करना चाहता था और जो भी उसका जमीनी विवाद है उसे सुलझाना चाहता था.
मीडिया से बातचीत में युवक ने बताया पूरा मामला: वहीं, ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान विक्रम ढिल्लों ने बताया कि साल 2021 में उसने घर बनाने के लिए जमीन खरीदी थी. जिसके लिए उसने जमीन के मालिक को 3 लाख रुपये दिए थे. इस बीच जमीन के मालिक वहां पर खुद का घर बनाने लगे तो विक्रम से उन्होंने फिर चार लाख लिए यानी विक्रम ने उनको अभी तक कुल 7 लाख रुपये दिए हैं. लेकिन विक्रम को जमीन नहीं मिली है. न ही सात लाख रुपये वापस किये गए. इस मामले में विक्रम के मुताबिक, उसने मानसा पुलिस में भी शिकायत दी थी. लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, विक्रम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उसने बताया कि मामले में सात आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें:अंबाला टांगरी नदी में अतिक्रमण के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, रोड जाम करने की दी चेतावनी