ETV Bharat / state

हाईटेंशन बिजली टावर पर युवक, नशे की हालत में घंटों करता रहा ड्रामा - हाईटेंशन टावर पर युवक

Youth climbed tower in Giridih. गिरिडीह के बगोदर में कई घंटों तक हाई वोल्टज ड्रामा देखने को मिला. घाघरा गांव में बिजली के हाईटेंशन टावर पर युवक चढ़ गया. इस घटना से ग्रामीण आसपास जमा हो गये.

Youth climbed high tension tower in Giridih
गिरिडीह में युवक बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 5:42 PM IST

गिरिडीह के बगोदर में युवक हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया

गिरिडीहः जिला के बगोदर में मंगलवार को एक युवक हाईटेंशन बिजली प्रवाहित टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. युवक के ड्रामे को देखकर उसके परिजनों सहित ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो रहे. चूंकि परिजनों और लोगों को किसी अनहोनी का डर सता रहा था. काफी प्रयास के बाद वह टावर से उतरा.

गिरिडीह के बगोदर में घाघरा गांव में जिस बिजली टावर में 24 घंटे हाई टेंशन करंट प्रभावित रहता है, उस टावर पर एक युवक चढ़ गया. इसके बाद वो टावर की ऊंचाई में चढ़कर घंटों ड्रामा करता रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि युवक नशे में था. नशे में रहने के बावजूद वह टावर पर चढ़ गया और एक से डेढ़ घंटे तक टावर पर ही चढ़ा रहा. अच्छी खबर यह है कि लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वह सकुशल टावर से उतर गया. इसके बाद परिजनों और लोगों ने राहत की सांस ली है.

यह पूरा वाकया बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की है और टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम रति भुइयां है. बताया जाता है कि मंगलवार को वह सुबह में नशे की हालत में हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया. कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी तब हो-हल्ला हुआ और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. युवक के परिजन भी वहां पहुंचे और उसे नीचे उतरने की अपील की मगर वह किसी की बातों को नहीं माना और टावर पर चढ़ा रहा. जब मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो समेत अन्य गणमान्य लोग पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने और पैसा देने का लालच दिया, तब रति भुइयां टावर से उतरा.

इसे भी पढे़ं- घर में हुए कलह के बाद हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, 3 घंटे की मशक्कत के बाद उतर गया नीचे

इसे भी पढे़ं- सनकी युवक की करतूत! हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा लड़का, पुलिस हैरान-परिजन परेशान

इसे भी पढे़ं- Ranchi News: रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

गिरिडीह के बगोदर में युवक हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया

गिरिडीहः जिला के बगोदर में मंगलवार को एक युवक हाईटेंशन बिजली प्रवाहित टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. युवक के ड्रामे को देखकर उसके परिजनों सहित ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो रहे. चूंकि परिजनों और लोगों को किसी अनहोनी का डर सता रहा था. काफी प्रयास के बाद वह टावर से उतरा.

गिरिडीह के बगोदर में घाघरा गांव में जिस बिजली टावर में 24 घंटे हाई टेंशन करंट प्रभावित रहता है, उस टावर पर एक युवक चढ़ गया. इसके बाद वो टावर की ऊंचाई में चढ़कर घंटों ड्रामा करता रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि युवक नशे में था. नशे में रहने के बावजूद वह टावर पर चढ़ गया और एक से डेढ़ घंटे तक टावर पर ही चढ़ा रहा. अच्छी खबर यह है कि लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वह सकुशल टावर से उतर गया. इसके बाद परिजनों और लोगों ने राहत की सांस ली है.

यह पूरा वाकया बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की है और टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम रति भुइयां है. बताया जाता है कि मंगलवार को वह सुबह में नशे की हालत में हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया. कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी तब हो-हल्ला हुआ और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. युवक के परिजन भी वहां पहुंचे और उसे नीचे उतरने की अपील की मगर वह किसी की बातों को नहीं माना और टावर पर चढ़ा रहा. जब मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो समेत अन्य गणमान्य लोग पहुंचे और काफी समझाने-बुझाने और पैसा देने का लालच दिया, तब रति भुइयां टावर से उतरा.

इसे भी पढे़ं- घर में हुए कलह के बाद हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक, 3 घंटे की मशक्कत के बाद उतर गया नीचे

इसे भी पढे़ं- सनकी युवक की करतूत! हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा लड़का, पुलिस हैरान-परिजन परेशान

इसे भी पढे़ं- Ranchi News: रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.