ETV Bharat / state

जाना था जर्मनी, डंकी रूट से बेलारूस पहुंचा युवक, एजेंटों ने 18 लाख रुपये हड़पे, 5 के खिलाफ मामला दर्ज - Youth Cheated In Jind - YOUTH CHEATED IN JIND

Youth Cheated In Jind: जींद में युवक से ठगी का मामला सामने आया है. जर्मनी भेजने का झांसा देकर 18 लाख रुपये हड़पने और फर्जी वीजा देने पर जुलाना थाना पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Youth Cheated In Jind
Youth Cheated In Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 7:21 AM IST

Updated : May 3, 2024, 9:44 AM IST

जींद: हरियाणा में डंकी रूट के जरिए ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जींद जिले से सामने आया है. जींद में फर्जी एजेंटों ने जर्मनी भेजने के नाम पर युवक मनजीत से 18 लाख रुपये हड़प लिए. मामले में जींद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गांव पडाना निवासी मनजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो विदेश जाने का इच्छुक था. जानकार के माध्यम से उसका संपर्क हिसार अब्रॉड कनेक्शन इमीग्रेशन से हुआ.

जर्मनी भेजने के नाम पर ठगी: मनजीत के मुताबिक हिसार कार्यालय पर दडबा कलां निवासी हैप्पी, आदमपुर मंडी निवासी पुष्प, गांव केमरी निवासी राजेश तथा दो अन्य युवक मिले. जिन्होंने जर्मनी भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की डिमांड की. उन्होंने मनजीत को ग्रीस के रास्ते जर्मनी भेजने की बात कही. 20 जून 2023 को शपथ पत्र के साथ 15 लाख रुपये की राशि मनजीत ने आरोपियों को दे दी. आरोपियों ने ग्रीस का नकली वीजा भी दिखाया, फिर उससे दस्तावेजों के नाम पर और राशि ली.

डंकी रूट के जरिए भेजा बेलारूस: 14 जुलाई 2023 को मनजीत को जर्मनी भेजा जाना था. वीजा नकली होने के कारण वो जर्मनी नहीं जा सका. फिर 18 मई उसे वाया दुबई से जर्मनी भेजने की बात कह कर दुबई भेज दिया. वहां पर दलालों ने कहा कि किर्गिस्तान से होते हुए जर्मनी जाना होगा. फिर उसे बंदी बना कर फर्जी तरीके से बेलारूस भेज दिया. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई ओर बॉर्डर को क्रॉस पर पौलेंड में धकेल दिया. जिसके बाद वो किसी तरह जान बचा कर वापस रसिया आया और परिजनों को अवगत कराया.

जान बचाकर घर लौटा मनजीत: 29 अगस्त को मनजीत के कहने पर उसके परिजनों ने एक लाख दस हजार रुपये और दे दिए. जिस पर वो रशिया से वापस दुबई आया. सितंबर में वो घर लौट आया. जब मनजीत ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो, आरोपियों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. जुलाना थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मनजीत की शिकायत पर हैप्पी, पुष्प बेनीवाल, राजेश को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- डंकी रूट के जरिए बेलारूस गया हरियाणा का युवक लापता, एक महीने से नहीं हो रहा संपर्क, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Karnal Youth Missing In Belarus

ये भी पढ़ें- डोंकरों के झांसे में आकर हरियाणा के दो युवकों ने गंवाए 60 लाख, जर्मनी की जगह पहुंचाया रूस, सेना में भर्ती का बनाया दबाव - Young man cheated in Karnal

जींद: हरियाणा में डंकी रूट के जरिए ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जींद जिले से सामने आया है. जींद में फर्जी एजेंटों ने जर्मनी भेजने के नाम पर युवक मनजीत से 18 लाख रुपये हड़प लिए. मामले में जींद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गांव पडाना निवासी मनजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो विदेश जाने का इच्छुक था. जानकार के माध्यम से उसका संपर्क हिसार अब्रॉड कनेक्शन इमीग्रेशन से हुआ.

जर्मनी भेजने के नाम पर ठगी: मनजीत के मुताबिक हिसार कार्यालय पर दडबा कलां निवासी हैप्पी, आदमपुर मंडी निवासी पुष्प, गांव केमरी निवासी राजेश तथा दो अन्य युवक मिले. जिन्होंने जर्मनी भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की डिमांड की. उन्होंने मनजीत को ग्रीस के रास्ते जर्मनी भेजने की बात कही. 20 जून 2023 को शपथ पत्र के साथ 15 लाख रुपये की राशि मनजीत ने आरोपियों को दे दी. आरोपियों ने ग्रीस का नकली वीजा भी दिखाया, फिर उससे दस्तावेजों के नाम पर और राशि ली.

डंकी रूट के जरिए भेजा बेलारूस: 14 जुलाई 2023 को मनजीत को जर्मनी भेजा जाना था. वीजा नकली होने के कारण वो जर्मनी नहीं जा सका. फिर 18 मई उसे वाया दुबई से जर्मनी भेजने की बात कह कर दुबई भेज दिया. वहां पर दलालों ने कहा कि किर्गिस्तान से होते हुए जर्मनी जाना होगा. फिर उसे बंदी बना कर फर्जी तरीके से बेलारूस भेज दिया. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई ओर बॉर्डर को क्रॉस पर पौलेंड में धकेल दिया. जिसके बाद वो किसी तरह जान बचा कर वापस रसिया आया और परिजनों को अवगत कराया.

जान बचाकर घर लौटा मनजीत: 29 अगस्त को मनजीत के कहने पर उसके परिजनों ने एक लाख दस हजार रुपये और दे दिए. जिस पर वो रशिया से वापस दुबई आया. सितंबर में वो घर लौट आया. जब मनजीत ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो, आरोपियों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. जुलाना थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मनजीत की शिकायत पर हैप्पी, पुष्प बेनीवाल, राजेश को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- डंकी रूट के जरिए बेलारूस गया हरियाणा का युवक लापता, एक महीने से नहीं हो रहा संपर्क, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Karnal Youth Missing In Belarus

ये भी पढ़ें- डोंकरों के झांसे में आकर हरियाणा के दो युवकों ने गंवाए 60 लाख, जर्मनी की जगह पहुंचाया रूस, सेना में भर्ती का बनाया दबाव - Young man cheated in Karnal

Last Updated : May 3, 2024, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.