जींद: सफीदों में युवक से 18 लाख 27 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि एजेंट ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसे इंग्लैंड भेजा और 18 लाख 27 हजार रुपये हड़प लिए. युवक की शिकायत पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जींद में युवक से ठगी: सफीदों निवासी जोगीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा पारस उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड जाने का इच्छुक था. जिसके चलते उसने करनाल के सागा गांव निवासी रजत की मार्फत भादसो गांव निवासी अभिषेक से संपर्क किया. अभिषेक ने कॉलेज फीस समेत 20 लाख रुपये का खर्च बताया. जोगीराम ने 18 लाख 27 हजार रुपये अभिषेक को दे दिए गए. तीन जनवरी को उसका बेटा पारस इंग्लैंड पहुंच गया.
फर्जी डॉक्यूमेंट से इंग्लैंड भेजा: इंग्लैंड के विश्वविद्यालय जाकर युवक को पता चला कि उसके नाम की कोई फीस जमा नहीं की गई है. जब आरोपी से इस बारे में बात की गई तो उसने कुछ इंतजाम करने को कहा. कुछ देर इंतजार के बाद भी कोई अपडेट नहीं मिला. जोगीराम ने जब अभिषेक पर पैसों का दबाव डाला तो आरोपी ने राशि लौटाने से मना कर दिया. जिसके बाद जोगीराम ने सूचना पुलिस को दी.
18 लाख 27 हजार रुपये ऐंठे: जांच में सामने आया कि उच्च शिक्षा के लिए बीकॉम की डिग्री भी फर्जी लगाई गई है. बुधवार को सदर थाना सफीदों पुलिस ने जोगीराम की शिकायत पर अभिषेक के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में युवक से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, पंजाब का आरोपी गिरफ्तार