ETV Bharat / state

लड़की से मिलने जाने के शक में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, बाल काटे, शारीरिक यातनाएं दी - Youth Beaten and Tortured in Barmer

Youth Assaulted in Barmer, बाड़मेर में लड़की से मिलने जाने के शक में बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं युवक के बाल काटे और उसे शारीरिक यातनाएं भी दी. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

युवक के साथ बेहरमी से मारपीट
युवक के साथ बेहरमी से मारपीट (Etv Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 6:26 PM IST

Updated : May 11, 2024, 9:53 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक के साथ मारपीट की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक गांव में किसी लड़की से मिलने पहुंचा था. इसी शक के आधार पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि प्रार्थी के साथ आरोपियों ने शराब के लिए रुपए मांगने, मारपीट कर बाल काटने की घटना का वीडियो सामने आया था. इसे गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर पुलिस टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपराम पुत्र धन्नाराम, हुकमाराम पुत्र अर्जुनराम, गेनाराम पुत्र जयराम, केवाराम पुत्र रूगाराम और कृष्णराम पुत्र जैमलराम जातियान मेगवाल निवासी कलरो का तला पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह बाताया है कि उन्हें शक था कि देवाराम उनके गांव में रात्रि में घर में घुस सकता है. इस मामले में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.

पढे़ं. धौलपुर में घुमंतु परिवारों के दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, छह लोग घायल - Fight between two groups in Dholpur

बाल काटे, शारीरिक यातनाएं भी दी : जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र निवासी युवक 9 मई को समेलो का तला गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इस दौरान युवक के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के भाई के अनुसार बदमाशों ने उसके भाई के साथ गांव के सर्किल पर बदसलूकी की. इसके बाद आधा किलोमीटर दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. उनका आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित के बाल काटे. इसके अलावा उसको शारीरिक यातनाएं भी दी.

पीड़ित के भाई ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचे तो भाई को मिठाडाऊ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे दिन 10 मई को बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां उसका उपचार चल रहा है. पीड़ित के भाई के अनुसार बदमाशों का आरोप है कि युवक किसी लड़की से मिलने गया था, जबकि घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर तक कोई घर नहीं है.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक के साथ मारपीट की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक गांव में किसी लड़की से मिलने पहुंचा था. इसी शक के आधार पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि प्रार्थी के साथ आरोपियों ने शराब के लिए रुपए मांगने, मारपीट कर बाल काटने की घटना का वीडियो सामने आया था. इसे गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर पुलिस टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपराम पुत्र धन्नाराम, हुकमाराम पुत्र अर्जुनराम, गेनाराम पुत्र जयराम, केवाराम पुत्र रूगाराम और कृष्णराम पुत्र जैमलराम जातियान मेगवाल निवासी कलरो का तला पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह बाताया है कि उन्हें शक था कि देवाराम उनके गांव में रात्रि में घर में घुस सकता है. इस मामले में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.

पढे़ं. धौलपुर में घुमंतु परिवारों के दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, छह लोग घायल - Fight between two groups in Dholpur

बाल काटे, शारीरिक यातनाएं भी दी : जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र निवासी युवक 9 मई को समेलो का तला गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इस दौरान युवक के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के भाई के अनुसार बदमाशों ने उसके भाई के साथ गांव के सर्किल पर बदसलूकी की. इसके बाद आधा किलोमीटर दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. उनका आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित के बाल काटे. इसके अलावा उसको शारीरिक यातनाएं भी दी.

पीड़ित के भाई ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचे तो भाई को मिठाडाऊ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे दिन 10 मई को बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां उसका उपचार चल रहा है. पीड़ित के भाई के अनुसार बदमाशों का आरोप है कि युवक किसी लड़की से मिलने गया था, जबकि घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर तक कोई घर नहीं है.

Last Updated : May 11, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.