बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक के साथ मारपीट की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक गांव में किसी लड़की से मिलने पहुंचा था. इसी शक के आधार पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि प्रार्थी के साथ आरोपियों ने शराब के लिए रुपए मांगने, मारपीट कर बाल काटने की घटना का वीडियो सामने आया था. इसे गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे. इस पर पुलिस टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपराम पुत्र धन्नाराम, हुकमाराम पुत्र अर्जुनराम, गेनाराम पुत्र जयराम, केवाराम पुत्र रूगाराम और कृष्णराम पुत्र जैमलराम जातियान मेगवाल निवासी कलरो का तला पुलिस थाना बीजराड़ को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में यह बाताया है कि उन्हें शक था कि देवाराम उनके गांव में रात्रि में घर में घुस सकता है. इस मामले में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.
बाल काटे, शारीरिक यातनाएं भी दी : जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र निवासी युवक 9 मई को समेलो का तला गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इस दौरान युवक के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के भाई के अनुसार बदमाशों ने उसके भाई के साथ गांव के सर्किल पर बदसलूकी की. इसके बाद आधा किलोमीटर दूर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. उनका आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित के बाल काटे. इसके अलावा उसको शारीरिक यातनाएं भी दी.
पीड़ित के भाई ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंचे तो भाई को मिठाडाऊ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे दिन 10 मई को बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां उसका उपचार चल रहा है. पीड़ित के भाई के अनुसार बदमाशों का आरोप है कि युवक किसी लड़की से मिलने गया था, जबकि घटना स्थल से डेढ़ किलोमीटर तक कोई घर नहीं है.