नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले में एक युवक के शव को रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
मुंबई कमाने के लिए निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, नवादा का एक युवक मुंबई कमाने के लिए घर से निकला था, लेकिन अगले ही सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. युवक का शव मिलने के बाद से परिवार जनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
किऊल-गया रेलखंड पर हुआ हादसा: बता दें कि यह घटना नवादा रेलवे स्टेशन के समीप किऊल-गया रेलखंड पर आउटर सिग्नल के समीप कन्हाई स्कूल के पीछे की है. बताया जा रहा कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान स्टेडियम रोड निवासी राजो मांझी के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी के रूप में किया गया है. बताया जा रहा कि धर्मेंद्र मांझी मुंबई जाने के लिए सोमवार की रात्रि घर से निकला था, लेकिन अगले ही सुबह परिजनों को सूचना मिली कि ट्रेन से काटकर उसकी मौत हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस: यह हत्या है या दुर्घटना पुलिस जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया यह रेल हादसे में गई जान बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- रात के कमरे में सोने गया युवक, सुबह लटकी मिली लाश, नवादा पुलिस जता रही आत्महत्या की आशंका - Suicide In Nawada