लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां जिले के किऊल नदी से एक युवक की लाश को बाहर निकाला गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. जिसके बाद से पुलिस का रो-रोकर बुरा हाल है.
मजदूर के शव को बरामद किया: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने किऊल नदी से एक मजदूर के शव को बरामद किया है. वह ईट भट्टा पर मजदूरी करता था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जब तक मौजूद लोग उसकी मदद करते उसकी डूबने से मौत हो गई.
मृतक की हुई पहचान: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा किरणपुर ढ़ाला के पास किऊल नदी से एक 20 वर्षीय युवक का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है. मृतक गिरधारी मांझी का पुत्र पुटटु मांझी है, जो जमुई जिले के मल्लेपुर गांव का रहने वाला है.
मजदूरी का कार्य करता था: लोगों ने बताया कि वह विगत एक साल से सूर्यगढ़ा प्रखंड के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र स्थित एक ईट भट्टे में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था. वह किऊल नदी में स्नान करने गया था. जहां गहराई अधिक होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. इस दौरान जब तक लोग उसकी जान बचाने उसकी मौत हो गई.
"एक युवक के शव को किऊल नदी से बरामद किया गया है. मजदूर ईट भट्टे पर पिछले एक साल से काम करता था. वह हर दिन की तरह नदी में स्नान करने गया था. लेकिन नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचते उसकी मौत हो गई." - विरेन्द्र कुमार, एसआई, मेदनी चौकी, लखीसराय
इसे भी पढ़े- 'ससुराल वालों ने कहा था कि तुम्हारी बेटी घर छोड़कर भाग गई है', 12 दिन बाद गंडक नदी से शव बरामद