ETV Bharat / state

युवक से मारपीट करने का मामला, फरीदाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार - YOUTH BEATEN UP IN FARIDABAD

Youth beaten up in Faridabad: फरीदाबाद में युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Youth beaten up in Faridabad
Youth beaten up in Faridabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 9:31 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जसवीर उर्फ जस्सु, कुणाल, मनोज, बंटी और रोहित शामिल हैं. युवक से मारपीट का मामला 11 अक्टूबर को सेक्टर 58 थाने में दर्ज किया गया था. एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने 23 सितंबर को सेक्टर 59 में सोनू नाम के लड़के का अपहरण किया.

युवक का अपहरण कर मारपीट मामले 5 गिरफ्तार: युवक की पिटाई करने के मामले में सोनू का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे उसे साहुपुरा सुनपेड़ के बीच खेतों में ले गए. वहां पर आरोपियों ने सोनू की डंडे से मारपीट की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को सीकरी प्याला रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.

वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद: पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जसवीर की किसी बात को लेकर सोनू के साथ रंजिश थी. जिसके चलते आरोपी जसवीर और बंटी, सोनू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए और खेतों में ले जाकर उसके साथ मारपीट की तथा वीडियो बनाया. पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. जिसमें आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया जाएगा.

आरोपियों ने मारपीट का वीडियो किया वायरल: आपको बता दें आरोपियों ने लड़के के साथ मारपीट के बाद उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो जमकर वायरल हो रहा है और इसी खुद ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सावधान! पुलिस के भेष में टहल रहे लुटेरे, हरियाणा से यूपी तक खौफ, 50 से ज्यादा वारदात

ये भी पढ़ें- देशभर में हुई कुल 3.58 करोड़ की ठगी का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा, 14 साइबर ठग गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जसवीर उर्फ जस्सु, कुणाल, मनोज, बंटी और रोहित शामिल हैं. युवक से मारपीट का मामला 11 अक्टूबर को सेक्टर 58 थाने में दर्ज किया गया था. एफआईआर के मुताबिक आरोपियों ने 23 सितंबर को सेक्टर 59 में सोनू नाम के लड़के का अपहरण किया.

युवक का अपहरण कर मारपीट मामले 5 गिरफ्तार: युवक की पिटाई करने के मामले में सोनू का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे उसे साहुपुरा सुनपेड़ के बीच खेतों में ले गए. वहां पर आरोपियों ने सोनू की डंडे से मारपीट की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को सीकरी प्याला रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.

वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद: पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जसवीर की किसी बात को लेकर सोनू के साथ रंजिश थी. जिसके चलते आरोपी जसवीर और बंटी, सोनू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए और खेतों में ले जाकर उसके साथ मारपीट की तथा वीडियो बनाया. पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. जिसमें आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद किया जाएगा.

आरोपियों ने मारपीट का वीडियो किया वायरल: आपको बता दें आरोपियों ने लड़के के साथ मारपीट के बाद उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो जमकर वायरल हो रहा है और इसी खुद ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- सावधान! पुलिस के भेष में टहल रहे लुटेरे, हरियाणा से यूपी तक खौफ, 50 से ज्यादा वारदात

ये भी पढ़ें- देशभर में हुई कुल 3.58 करोड़ की ठगी का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा, 14 साइबर ठग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.