यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक को युवती के साथ गलत व्यवहार करना भारी पड़ गया है. जब युवती और उसके परिजनों ने उसकी सरेआम पिटाई कर दी. मामला जगाधरी हुडा सेक्टर-17 का है. युवती के परिजनों ने युवक को तब तक पीटा जब तक वे लहूलुहान नहीं हुआ. एक महिला और दो युवकों ने उसको जमकर पीटा और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. परिजनों ने मनचले युवक को अर्जुन नगर पुलिस के हवाले भी कर दिया.
युवक की जमकर हुई धुनाई: यमुनानगर में एक मनचले युवक को लड़की के परिजनों ने ऐसा सबक सिखाया कि वह भूलकर भी कभी लड़की का पीछा नहीं करेगा. परिवार के लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक कई महीनों से लड़की का पीछा कर रहा था. आज लड़की जिस कपड़े के शोरूम में काम करती थी. आरोपी वहां उसका पीछा किया करता था. जैसे ही परिवार के लोगों को इसकी भनक लगी तो, एक महिला और दो युवकों ने मौके पर पहुंचकर लड़के की जमकर धुनाई कर दी.
युवक को लाठी-डंडों से पीटा: महिला ने पहले तो आरोपी को जूते और चप्पलों से पीटा और उसके बाद दो युवकों ने लाठी डंडों से उसे लहूलुहान कर दिया. मारपीट के इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी बनाया गया है. लड़की के परिजनों ने लड़के को इतना पीटा कि वह अधमरा होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद मनचले आरोपी को अर्जुन नगर पुलिस के हवाले कर दिया.
'एक साल से लड़की का पीछा कर रहा था युवक': लड़की की मां ने बताया कि वह उनकी लड़की का करीब 1 साल से पीछा कर रहा है. कई बार हम पुलिस को भी इसकी शिकायत दे चुके हैं. लेकिन लड़की जहां भी काम करने जाती है, यह उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच जाता है. वहीं, चौकी इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि लड़के के सिर पर चोट है. शरीर के कई हिस्सों में सूजन है. फिलहाल लड़के को पुलिस चौकी ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में दिनदहाड़े आढ़ती को मारी गोली, धूल उड़ने पर हुई कहासुनी के बाद बढ़ा था विवाद
ये भी पढ़ें: हिसार में संगीतकार सुरेंद्र वर्मा की हत्या, सिवान फीडर नहर किनारे मिला शव, लाश पर तेजधार हथियार के मिले निशान