आगरा: मुबंई पुलिस ने आगरा से मुंबई एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक युवक गिरफ्तार किया है. मुबंई पुलिस ने शुक्रवार देर रात आगरा पुलिस की मदद से सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला में दबिश दी. मुबंई पुलिस ने आरोपी से धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई लेकर गई है. वहीं, इसी मामले में मुंबई पुलिस ने पहले हाथरस के सिकंदराराऊ से जिन दो युवक को पकड़ा था. उन्हें पूछताछ और छानबीन के बाद क्लीनचिट दे दी.
बता दें कि, 27 मई को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा गया था. जिसमें लिखा था कि, मुंबई के एयरपोर्ट, ताज होटल और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बम लगा दिए गए हैं. इसके बाद पूरी मुंबई को उड़ा दिया जाएगा. जिस पर मैसेज करने वाले मोबाइल नंबर की खोजबीन करके सबसे पहले मुबंई पुलिस आगरा आई थी. लेकिन, मोबाइल ट्रेस करने पर के बाद मुबंई पुलिस ने हाथरस के सिकंदराराऊ गांव देवर पनाखर निवासी रत्नेश को गांव से पकड़ लिया. उसके नाम की सीम भी मोबाइल में उपयोग की गई थी. मुबंई पुलिस ने रत्नेश से पूछताछ के बाद उसके रिश्ते के चाचा धर्मेंद्र को हिरासत में लिया. धर्मेंद्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि, उसने मई 2024 के पहले सप्ताह में सिकंदराराऊ से जो नया मोबाइल खरीदा था. वो 15 मई 2024 मथुरा जंक्शन पर गिर गया था. जिसकी मैंने सिकंदराराऊ थाना पुलिस को 23 मई को सूचना दी थी. धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिस पर मुबंई पुलिस ने धर्मेंद्र और रत्नेश को क्लीनचिट दे दी.
इसे भी पढ़े-मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाला हिरासत में, सस्पेंस अब भी बरकरार - Bomb Threat Accused Arrested
आगरा में ऑन का मोबाइल: मुंबई पुलिस की छानबीन में पता चला, कि जिस मोबाइल से धमकी के मैसेज किए गए थे वो आगरा में ऑन है. उसमें लोहामंडी से खरीदी गई नई सिम चल रही है. छानबीन में कई ऐसे मोबाइल नंबर भी मिले है, जिनसे बात हो रही थी. इसके बाद शुक्रवार की देर रात मुबंई पुलिस लोकेशन के आधार पर सदर थाना पहुंची. मुबंई पुलिस के एसआई प्रशांत पाटिल और दो सिपाही ने सदर पुलिस से मदद मांगी. इस पर गुरुवार देर रात ही मुबंई पुलिस और आगरा पुलिस ने दबिश देकर सोहल्ला निवासी अरविंद राय को गिरफ्तार करके उससे मोबाइल जब्त कर लिया. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि मुबंई पुलिस ने आरोपी अरविंद राजपूत का सीजेएम कोर्ट से 48 घंटे का ट्रांजिट रिमांड लिया है. वह उसे अपने साथ ले गई है. अरविंद को मोबाइल कहां से मिला था? इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने साझा नहीं की है.
अरविंद की कुंडली खंगाल रही पुलिस: मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार सोहल्ला के अरविंद राजपूत के बारे में अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस उसकी कुंडली खंगाल रही है. बस्ती के लोग भी हैरान हैं. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि, मुंबई के वर्ली थाना से आए एसआई प्रशांत पाटिल के साथ अरविंद राजपूत को गिरफ्तार किया था. उसे घर से ही गिरफ्तार किया गया था. उसके परिवार में मां, पत्नी और एक छोटा भाई भी है. अरविंद कुछ समय से बेरोजगार है. उसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि, आखिर अरविंद ने धमकी क्यों दी?
यह भी पढ़े-अयोध्या के राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी, पकड़ा गया किशोर निकला मंदबुद्धि; 5 घंटे परेशान रही 3 थानों की पुलिस - Ayodhya Ram Temple