पलामू: जिले में कुछ युवकों के द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है. रात में मौज-मस्ती करने के लिए युवकों ने दुकानदारों से चाबी मांगी. जब दुकानदारों ने चाबी नहीं दी तो युवकों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले आरोपी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
मनीष सिंह पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के पतिला गांव का रहने वाला है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मनीष सिंह के निशानदेही पर फायरिंग की घटना में इस्तेमाल होने वाला देशी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है. यह घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के महूडंडवा चौक के पास की है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मनीष सिंह रात में रुकने के लिए दुकानदारों से दुकान की चाबी मांग रहा था. चाबी नहीं देने पर मनीष सिंह और उसके साथी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि मनीष सिंह चाहता था कि फायरिंग के बाद दुकानदार दहशत आकर उसे चाबी दे दे. मनीष पूरी रात दुकान में गुजारना चाह रहा था.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दुकानदारों ने भी शिकायत की थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मनीष सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. मनीष पहले भी लूट और अन्य अपराध के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, मनीष के फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: गोलियों की आवाज से थर्राई सालडीह बस्ती, अपराधी दीपक मुंडा व सुजय नंदी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर फायरिंग
ये भी पढ़ें: धनबाद में आपसी रंजिश में पहले हुई मारपीट, फिर कर दी फायरिंग, युवक को लगी गोली