धनबाद: जिले के जीटी रोड हावड़ा-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन ने एक कंटेनर में टक्कर मार दी. घटना शुक्रवार की अहले सुबह तोपचांची थाना क्षेत्र के कांडीडीह में एनएच के पास घटी. कंटेनर सड़क किनारे खड़ी थी. इस हादसे में एक व्यक्ति और चार मवेशियों की मौत हो गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय अखिलेश यादव के रूप में हुई है. वह बिहार के बक्सर का रहने वाला था.
चार फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिकअप वैन काफी तेज रफ्तार में थी. जिससे वह अनियंत्रित हो गई और कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप वैन पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. पिकअप वैन के अगले हिस्से में मौजूद होने के कारण युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. इधर पिकअप वैन और कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया.
चार पशुओं की मौत
पिकअप वैन में लदे चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक मवेशी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. वहीं वैन में लदे तीन अन्य मवेशी पूरी तरह से सुरक्षित हैं, जिसे तोपचांची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इधर, घटना के बाद तोपचांची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में मवेशियों से लदी 13 वैन जब्त, 60 से ज्यादा पशु कराए गए मुक्त
यह भी पढ़ें: पाकुड़ पुलिस ने मवेशी लदा वाहन पकड़ा, एक पशु तस्कर गिरफ्तार