डूंगरपुर : जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के गामड़ी अहाड़ा बस स्टैंड के पास एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मृतक युवक महीने भर पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था. वो हत्या के केस में आरोपी था और वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रामसागडा थान के एएसआई नटवरलाल ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें युवक के खुदकुशी करने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि गामड़ी अहाड़ा से गंगेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले रोड पर युवक ने खुदकुशी की थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. उन्होंने कहा कि मृतक युवक की शिनाख्त जीवनलाल पटेल (50) के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें - कोटा में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Girl Dies In Kota
एएसआई नटवरलाल ने बताया कि मृतक जीवनलाल डेढ़ साल पहले बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के व्याली में छगन पटेल की हत्या के केस में आरोपी था. वो महीने भर पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. उसके बाद वो अपनी दूसरी पत्नी और बेटे के साथ गामड़ी अहाड़ा में रहता था, जबकि पहली पत्नी कनबा में रहती है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.