बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में मामूली कहासुनी के बीच एक शख्स ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. नागाणा थाना अधिकारी जालिम खान ने बताया कि गुरुवार रात को खाना बनाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच मामूली कहासुनी शुरू हुई. उसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. इस दौरान तैश में आकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, शुक्रवार की सुबह खुद आरोपी ने इस घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. उसके बाद रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया.
थाना अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाटाडू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं, मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह फोन कर घटना की सूचना दी गई कि हुड्डो की ढाणी गांव मे दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक का शव बाथरूम में पड़ा मिला. ऐसे में एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए.
इसे भी पढ़ें - Kota Crime : मेड़बंदी पर गड्ढा खोदने को लेकर विवाद, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
थाना अधिकारी ने बताया कि हुड्डो की ढाणी गांव में रेवन्ताराम (48) और उसका भाई भोमाराम (50) एक साथ रहते थे. दोनों भाई अविवाहित थे और दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में तैश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, आरोपी ने खुद अपने रिश्तेदारों को इस घटना के बारे में बताया. उसके बाद रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने कही ये बात : इस घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नागाणा थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह इसकी सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया कि रेवंताराम ने अपने बड़े भाई को भोमाराम की गुरुवार रात को सोते समय हत्या कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम की कार्रवई की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे की लत के चलते आरोपी ने अपनी जमीन पहले ही बेच दी थी. मृतक भोमाराम अपने छोटे भाई रेवंताराम को खाना खिलाता था और दोनों अविवाहित थे और साथ रहते थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.