लक्सर: हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान दो भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया. परिजनों ने घायल को लक्सर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना खानपुर पुलिस को ग्राम अवधिपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के डेरे में महेंद्र नाम के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. व्यक्ति की मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर रावत टीम के साथ मोके पर पहुंचे. इस दौरान डेरे पर ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ लगी थी और मृतक महेंद्र का शव घर के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा था. पूछताछ की तो पता चला कि महेंद्र सिंह को उसके छोटे भाई रतन सिंह ने ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया है.
मृतक महेंद्र की बेटी कर्मजीत ने मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि रात के समय पिता महेंद्र और चाचा रतन शराब पी रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. नशे में चाचा रतन पुत्र सादा सिंह ने पिता महेंद्र को ईंट मारकर घायल कर दिया. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की खबर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया है.
खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रतन सिंह मौके से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी मृतक के भाई की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर औपर पीएम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश नेहरू मैदान में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई ये आशंका