ETV Bharat / state

अमेठी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दोस्तों संग जा रहा था मेला देखने, लाठी-डंडों से किया हमला

परिजन बेसुध अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, मौत की खबर के बाद मचा कोहराम

मृतक की फाइल फोटो
मृतक की फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 12:05 PM IST

अमेठी : जिले में साथियों के साथ मेला देखने गए युवक पर 6 युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा महारानी गांव निवासी भुल्लुर प्रसाद वर्मा का बेटा विवेक (19) शुक्रवार की रात अपने 2 अन्य साथियों दीपक और बृजेश के साथ गुरुवार की देर रात मेला देखने जा रहा था. पिता का आरोप है कि सभी लोग गांव के बाहर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बैठे शुभम यादव, राजकरन यादव, किशनपाल, लवकुश चौहान और गोलू यादव ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. विवेक पर हमला होते देख दोनों साथी मौके से किसी तरह भागकर विवेक के घर पहुंचे. साथियों ने विवेक के घरवालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां विवेक बेसुध पड़ा था. विवेक को लेकर परिजन संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वहीं इस पूरे मामले पर मुंशीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि पिता की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अमेठी : जिले में साथियों के साथ मेला देखने गए युवक पर 6 युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा महारानी गांव निवासी भुल्लुर प्रसाद वर्मा का बेटा विवेक (19) शुक्रवार की रात अपने 2 अन्य साथियों दीपक और बृजेश के साथ गुरुवार की देर रात मेला देखने जा रहा था. पिता का आरोप है कि सभी लोग गांव के बाहर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बैठे शुभम यादव, राजकरन यादव, किशनपाल, लवकुश चौहान और गोलू यादव ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. विवेक पर हमला होते देख दोनों साथी मौके से किसी तरह भागकर विवेक के घर पहुंचे. साथियों ने विवेक के घरवालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, जहां विवेक बेसुध पड़ा था. विवेक को लेकर परिजन संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

वहीं इस पूरे मामले पर मुंशीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि पिता की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा; राम गोपाल के हत्यारोपी एनकाउंटर के बाद पुलिस से गिड़गिड़ाए, बोले- गलती हो गई, अब ऐसा नहीं करेंगे

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा; राम गोपाल की हत्या के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, 5 गिरफ्तार, पत्नी रोली ने मांगा न्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.