भरतपुर: जिले के वैर क्षेत्र के गांव उमरैण के एनिकट पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को पता चला मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस एवं प्रशासन को इसकी सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम ने 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक का शव बाहर निकाला. मृतक का शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
वैर थाना एसएचओ जनक सिंह ने बताया कि उमरैण गांव के एनिकट पर शनिवार शाम को हलैना निवासी कुछ युवक पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान हलैना निवासी युवक सौरभ जाटव एनिकट में डूब गया. साथियों ने जब मदद की गुहार लगाई, तो पास ही मौजूद कुछ ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: जोगणिया माता एनिकट में मिला बारां निवासी युवक का शव
सूचना पाकर वैर एसडीएम सचिन यादव और एसएचओ जनक सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी घटना की सूचना दी गई. एसडीआरएफ टीम ने करीब 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को एनिकट से बाहर निकाला. एसएचओ जनक सिंह ने बताया कि युवक के शव को वैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.